रवि दुबे ने आखिरकार कह ही दी निया शर्मा के बारे में अपनी दिल की बात!

रवि दुबे ने आखिरकार कह ही दी निया शर्मा के बारे में अपनी दिल की बात! कलर्स चैनल के रिएलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के आठवें सीजन के पहले एपिसोड को प्रसारित किया गया। इस शो का सबसे बड़ा आकर्षण हैं निया शर्मा और रवि दुबे। दोनों की जोड़ी को आप जी टीवी के मशहूर धारावाहिक जमाई राजा में देख चुके हैं।

खबरों के मुताबिक खतरों के खिलाड़ी के आठवें सीजन के फिनाले में रवि दुबे पहुँच चुके हैं। इस शो में निया और रवि के अलावा हिना खान, गीता फोगाट, लोपामुद्रा, शाईनी दोसी, शांतनु माहेश्वरी, मोनिका डोगरा, गीता फोगाट, करन वाही, मनवीर गुर्जर, रित्विक धन्जानी ने हिस्सा लिया है।

अब एक बार फिर से रवि और निया को दर्शक खतरों के खिलाड़ी के जरिए एक साथ देख पाएंगे लेकिन इस बार दोनों एक दूसरे के प्रतिद्वंद्वी के रुप में नजर आएंगे। कुछ दिन पहले खबरें आई थी कि निया और रवि में कुछ अनबन हो गई है। इस खबर पर अब रवि ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है।

रवि ने बताया है कि निया के साथ शुरुआत से ही मेरा रिश्ता काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। यहाँ तक की जमाई राजा की शूटिंग के दौरान हमारी आपस में बातचीत तक नहीं होती थी। लेकिन जैसे ही यह शो खत्म होने की कगार पर आया मुझे निया का एक अलग ही रुप दिखा। आखिरी दिनों में मेरी उनसे काफी बातें होने लगी और मैंने उन्हें काफी अच्छे से जाना। इसके बाद मुझे एहसास हो गया कि निया काफी ईमानदार और साफ दिल की शख्स हैं।

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like