11 फिल्में जिनमें असली इमोशन्स लाने के लिए एक्टर-एक्ट्रेस ने रियल सेक्स किया था

11 फिल्में जिनमें असली इमोशन्स लाने के लिए एक्टर-एक्ट्रेस ने रियल सेक्स किया था , बॉलीवुड में भी जमकर शारीरिक संबंधों पर दृश्य अथवा बेडरूम सीन फिल्माए जाने लगे हैं। लेकिन इन दृश्यों को फिल्माते वक्त कितनी सावधानी बरती जाती है, लेकिन कुछ फिल्में ऐसी हैं, जिनमें यह दृश्‍य कैमरे कमाल नहीं असल में शारीरिक संबंध बनाए गए थे।

11 फिल्में जिनमें असली इमोशन्स लाने के लिए एक्टर-एक्ट्रेस ने रियल सेक्स किया था
love

फिल्मः लव, 2015 फिल्म इतिहास की एक ऐसे फिल्मं है, जिसके निर्देशक, अभिनेता-अभिनेत्री ने पहले ही इसकी घोषणा कर दी थी कि कामुक दृश्य के लिए वह आपस में शारीरिक संबंध स्थापित करेंगे। यह दृश्य लोगों के सामने आया वो भी 3डी में।

11 फिल्में जिनमें असली इमोशन्स लाने के लिए एक्टर-एक्ट्रेस ने रियल सेक्स किया था
nymphomaniac

फिल्मः निंफोनिआक, 2013 फिल्म में बड़े-बड़े स्टार होने के बावजूद यह कोई कमाल नहीं कर पाई थी। कहानी एक शारीरिक संबंध बनाने की लत से परेशान महिला की है। कुछ दृश्यों के असल में शारीरिक संबंध बनाकर फिल्म की शूटिंग की गई।

11 फिल्में जिनमें असली इमोशन्स लाने के लिए एक्टर-एक्ट्रेस ने रियल सेक्स किया था
antichrist

फिल्मः एंटीक्राइस्ट, 2009 यह फिल्म विवादित रही, लेकिन इसके निर्माता-निर्देशकों का दावा रहा कि जितने भी शारीरिक संबंधों वाले दृश्य फिल्माए गए हैं वह असली और सभी कलाकारों के सहमति से फिल्माए गए हैं। ऐसी कई खबरें रही हैं कि कुछ निजी पलों को चोरी से फिल्माीकर फिल्म में डाल दिया गया था।

11 फिल्में जिनमें असली इमोशन्स लाने के लिए एक्टर-एक्ट्रेस ने रियल सेक्स किया था
little ashes

फिल्मः लिटिल ऐशज, 2008 मशहूर पेंटर सल्वाडोर डाली और उनकी प्रेमिकाओं की अनकही दास्तां पर बनी इस फिल्म में सल्वाडोर का किरदार निभा रहे अभिनेता रॉबर्ट पेटिंसन ने शारीरिक संबंधों वाले दृश्यों को असल में वैसा कर के फिल्माया था।

11 फिल्में जिनमें असली इमोशन्स लाने के लिए एक्टर-एक्ट्रेस ने रियल सेक्स किया था
factory girl

फिल्मः फैक्टरी गर्ल, 2006 इस फिल्म में अभिनेता हेड‌िन क्रिश्चियनसेन और अभिनेत्री सीना मिलर के बीच एक शारीरिक संबंधों वाला दृश्‍य तय किया गया था। दोनों सोच विचार के बाद दृश्य को असली बनाने के लिए वास्तव में संबंध स्‍थापित किए।

11 फिल्में जिनमें असली इमोशन्स लाने के लिए एक्टर-एक्ट्रेस ने रियल सेक्स किया था
lie with me

फिल्मः लाई विद मी, 2005 फिल्म में बेहद कामुक दृश्य थे। इतना कि इसे अश्लील फिल्मों का दर्जा दिए जाने पर विचार किया जा रहा ‌था। प्रमुख बात यह कि सारे दृश्य असली थे।

11 फिल्में जिनमें असली इमोशन्स लाने के लिए एक्टर-एक्ट्रेस ने रियल सेक्स किया था
the brown bunny

फिल्मः द ब्राउन बनी, 2003 फिल्म में एक बेहद कामुक दृश्य था, जिसे अभिनेत्री क्लो सेविनी और निर्देशक-लेखक अभिनेता विंसेंट गालो ने असल में उतना ही कामुक होकर फिल्माया था।

11 फिल्में जिनमें असली इमोशन्स लाने के लिए एक्टर-एक्ट्रेस ने रियल सेक्स किया था
pola x

फिल्म पोल एक्स, 1999 कला और कामुकता के बीच की इस फिल्मक में शारीरिक संबंधों वाले दृश्यों पर जीतोड़ मेहनत की गई है और गजब की सीनमैटोग्राफी की गई है। इसी के चलते अभिनेत्री-अभिनेता वास्तव में फिल्मो के लिए शारीरिक सबंध स्थापित करने के लिए राजी हो गए।

11 फिल्में जिनमें असली इमोशन्स लाने के लिए एक्टर-एक्ट्रेस ने रियल सेक्स किया था
cruising

फिल्मः क्रूइसिंग, 1980 हॉलीवुड के बड़े अभिनेता अल पसीनो इस फिल्म को अपनी सूची में देखकर शायद अच्छा महसूस न करते हों। पर यह फिल्म गे समुदाय पर आधारित है। जिसमें अभिनेता को कई दृश्य ऐसे फिल्माने पड़े वह भी असल में जिसमें उनके किरदार के साथ शारीरिक संबंध स्थातपित किए जा रहे थे।

11 फिल्में जिनमें असली इमोशन्स लाने के लिए एक्टर-एक्ट्रेस ने रियल सेक्स किया था
dont look now

फिल्मः डोंट लुक नाऊ, 1973 जिस दौर में भारत में शो मैन राज कपूर अपनी फिल्मों में हीरोइनों को अधिक बोल्ड रूप में उतार रहे थे, उसी दौर में आई इस हॉलीवुड फिल्म में अभिनेता डोनांल सटरलैंड और अभिनेत्री जूली क्रिस्टीन ने असल में शारीरिक संबंध स्‍थापित कर फिल्‍म के लिए शॉट दिया था।

11 फिल्में जिनमें असली इमोशन्स लाने के लिए एक्टर-एक्ट्रेस ने रियल सेक्स किया था
performance

फिल्मः परफॉरमेंस, 1970 फिल्म उसी दौर की है, जब भारत में ‘मेरा नाम जोकर’ जैसी फिल्‍में वजूद में आ रही थीं। मेरा नाम जोकर में दो दृश्यों में ‌अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरी के कपड़ों को लेकर खूब हो-हल्ला हुआ। माना गया कि यह दृश्य अत्यंत कामुक थे। लेकिन इसी दौर की फिल्‍म में परफॉरमेंस में दो अलग-अलग दृश्यों में अलग-अलग अभिनेत्री-अभिनेताओं असल में शारीरिक संबंध स्‍थापित करते दिखते हैं, जो असल में भी फिल्म के लिए वैसा किए थे।

11 फिल्में ही हॉलीवुड की सारी कहानी कह देती है। ये 11 फिल्में सिर्फ इसलिए नाम कमा पाईं क्योंकि रियलिस्जम लाने के लिए एक्टर-एक्ट्रेस कुछ भी करने को तैयार थे। ये 11 फिल्में अब मील का पत्थर हैं।

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like