रीना राय की मजबूरियों का खूब फायदा उठाया था डायरेक्टर बी आर इशारा ने
रीना राय की मजबूरियों का खूब फायदा उठाया था डायरेक्टर बी आर इशारा ने , किसी जमाने में मशहूर एक्ट्रैस रीना राय का शत्रुघ्न सिन्हा के साथ अफेयर काफी सुर्खियों में रहा है। 1972 में डायरेक्टर बीआर इशारा की फिल्म ‘जरूरत’ से डेब्यू करने वाली रीना ने फिल्म में बेहद इंटीमेट सीन दिए। दरअसल, उस वक्त रीना फिल्मों में काम ढूंढ रही थीं। ऐसे में उन्हें यह फिल्म तो मिल गई लेकिन इसके लिए उन्हें सेमी-न्यूड सीन देने पड़े थे।
बताया जाता है कि बॉलीवुड में रीना का कोई गॉडफादर या पहचान वाला भी नहीं था कि उन्हें फिल्मों में आसानी से कोई रोल मिल जाता। ऐसे में उन्होंने मजबूरी में डायरेक्टर बीआर इशारा के इशारों पर ही काम करना पड़ा।
कहा जाता है कि फिल्म ‘जरूरत’ तो कुछ खास कमाल नहीं कर पाई लेकिन इस फिल्म में बोल्ड सीन देने की वजह से रीना ‘जरूरत गर्ल’ के नाम से पॉपुलर हो गईं।फिल्म में रीना राय ने डैनी डेंजोंग्पा और बाकी कलाकारों के साथ भी काफी इंटीमेट सीन दिए।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।