दिल्ली का रीगल सिनेमा रह जाएगा यादों में, 31 मार्च 2017 को आखिरी शो

दिल्ली का रीगल सिनेमा रह जाएगा यादों में, 31 मार्च 2017 को आखिरी शो , कनॉट प्लेस दिल्ली के सबसे पॉपुलर पहचान में से एक रीगल सिनेमा भी है। आपको जानकार हैरत हो सकती है कि 84 साल पुराना यह थियेटर अब बन्द हो रहा है। आज ही अनुष्का शर्मा की ‘फिल्लौरी’ यहां प्रदर्शित की जा रही है। माना जा रहा है कि यह इस थियेटर में आखिरी फिल्म होगी!

मल्टीप्लेक्स के दौर में दिल्ली ही नहीं देश के कई सिंगल स्क्रीन सिनेमाहॉल बंद हो चुके हैं। इस लिस्ट में कनॉट प्लेस के ‘रीगल’ सिनेमा का नाम जुड़ना जैसे एक युग का अंत है। रीगल सिनेमा शुरू से ही नई दिल्ली का ‘प्रीमियर’ थियेटर माना जाता रहा है। ख़बर है कि 1932 में खोला गया यह थियेटर 31 मार्च के बाद बन्द कर दिया जाएगा।

थियेटर बन्द करने की वजहों की बात करें तो प्रबंधन के मुताबिक पिछले कुछ समय से रीगल सिनेमा लगातार घाटे में चल रहा था और इसी वजह से मैनेजमेंट ने इसे बंद करने का फैसला कर लिया है। सिनेमाहॉल के बाहर नोटिस भी लगवा दिया गया है जिसपर लिखा है कि 31.3.2017 से थिएटर को बंद किया जा रहा है।

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like