रेजिना कैसेंड्रा के लिए बॉलीवुड में एंट्री एक सपने की तरह
रेजिना कैसेंड्रा काफी खूबसूरत हैं और यह मुख्यरूप से तमिल व तेलुगु फिल्मों में काम करती हैं। रेजिना बहुत जल्द बॉलीवुड फिल्मों में एंट्री करने वाली है। रेजिना कैसेंड्रा साउथ फिल्मों की जानी मानी एक्ट्रेस हैं। रेजिना तमिल व तेलुगु फिल्मों में बतौर एक्ट्रेस नजर आती हैं। रेजिना कैसेंड्रा बॉलीवुड फिल्म आंखें की रीमेक में अमिताभ बच्चन के साथ नजर आने वाली है। आंखे एक सुपरहिट फिल्म थी।
रेजिना जब 9 साल की थी तब उन्होंन बच्चों के चैनल में बतौर एंकर नजर आ चुकी हैं। रेजिना ने 16 साल की फिल्म में अपना पहला फिल्म किया था जिसमें वह लीड एक्ट्रेस की बहन की भूमिका में नजर आईं थी। इसके बाद रेजिना कई सारे शॉर्ट फिल्मों में काम किया। 2012 में वह तमिल फिल्म Shiva Manasulo Shruti में नजर आईं। पर फिल्म को बड़ी सफलता नहीं मिली।
2013 में रेजिना की दो तमिल फिल्में रिलीज हुई जिसने ठीक-ठाक कमाई की। 2013 में रेजिना की फिल्म पॉवर सुपरहिट रही थी जो उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म बनीं। 2020 में रेजिना को कोरियन फिल्म मिडनाइट की रीमेक के लिए साइन किया गया है। रेजिना तमिल फिल्मों से ज्यादा तेलुगु फिल्मों में नजर आती हैं।
आपको बता दें कि फिल्म ‘आंखे 2’ की स्टारकास्ट को जब मीडिया के सामने लॉन्च किया गया था। तो इस मौके पर रेजिना कैसेंड्रा समेत कुछ कलाकारों ने डांस परफॉर्मेंस भी दी थी। रेजिना ने एक सेमी शीर ब्लैक ड्रेस पहना हुआ था। डांस करते हुए वह अपनी ड्रेस को संभाल नहीं पाईं। ड्रेस कई जगह से खिसक गई। इस दौरान रेजिना की कुछ आपत्तिजनक फोटो मीडिया के कैमरों में कैद हो गईं। ये फोटो इंटरनेट पर वायरल हो गई थी।
इस घटना को रेजिना शायद ही कभी भुला पाएं। रेजिना ने बताया, ‘मैं बिलकुल नहीं चाहती थी कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में मेरी एंट्री ऐसी हो। यह एक भयानक घटना थी। मैं जब स्टेज से उतरी तो सोचा कि ईश्वर ये क्या हो गया? पूरी टीम बहुत सपोर्टिव थी।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।