रिद्धिमा पंडित ने कराया अर्बन ब्राइड फोटोशूट
गरिमा सिन्हा के ‘द् वैंडिग मंत्र’ कवर पेज पर रिद्धिमा पंडित आएंगी नजर। टेलीविजन एक्ट्रेंस रिद्धिमा पंडित कई टेलीविजन सिरीयल में नजर आ चुकी है वहीं टेलीविजन शो को भी होस्ट कर चुकी हैं।
रिद्धिमा पंडित ने लाइफ ओके के टेलीविजन सिरीयल ‘हमारी बहु रजंनी कांत’ से अपने सिरीयल करियर में डेब्यू किया था और उस किरदार में रिद्धिमा एक रोबोट का किरदार निभाती दिखी थी। अब रिद्धिमा साथ ही साथ कई वेब सिरीज में भी नजर आ रही है।
वेब सिरीज और टेलीविजन सिरीयल के साथ मॉडलिंग करती भी दिखी हैं। वहीं अब रिद्धिमा ने ब्राइड फोटोशूट कराया। और दुल्हन के लिबास में फोटोशूट कराती नजर आई। यह फ़ोटोशूट रिद्धिमा ने गरिमा सिन्हा के मैगजीन कवर पेज ‘द् वैडिंग मंत्र’ के लिए कराया। जंहा वह अर्बन ब्राइड बनती नजर आई। इसी के साथ रिद्धिमा ने अपने इस फोटोशूट के एक्सपिरियंस को न्यूज हेल्पलाइन के साथ किया शेयर।
रिद्धिमा ने गरिमा सिन्हा के फोटोशूट का हिस्सा बनने के बारे में बताया,’ गरिमा के साथ शूट करना हमेशा ही एक अच्छा एक्सपिरियंस रहता है और इस तरह के फोटोशूट को करना मुझे पसंद भी हैं क्योंकि सुंदर और सुंदर बनना सभी को पसंद हैं तो मैं भी इसका हिस्सा बनी।
वहीं गरिमा ने कहा,’ रिद्धिमा के साथ काम करना बहुत कम्फर्टेबल रहता है… अगले महीने के मैगजीन कवर पेज लिए भी रिद्धिमा को ही बुलाया जाएगा।’ वहीं रिद्धिमा ने अपने लुक के बारें में बताते हुए कहा,’ हमें अर्बन ब्राइड दिखाना है।
तो इसे बहुत ही नेचुरल और सिंपल ब्राइडल मेकअप के साथ पूरा किया गया और यह इतना कम्फर्टेबल हैं कि मैं अपनी शादी के दिन भी यहीं पहनना पसंद करूंगी। ज्वैलरी नेहा लुला द्वारा डिजाइन की गई है जो वजनदार नहीं बहुत कम्फर्टेबल हैं।’
अपने फैंशन मंत्र के बारे में रिद्धिमा पंडित ने बताया,’ मेरे लिए कम्फर्ट ओवर फैशन ज्यादा अच्छा है…और ब्राइड मेकअप के लिए वाटरप्रुफ मेकअप होंना बहुत अच्छा होता है शादी में रोना बहुत आता है। और इस तरह से नेचुरल एंड सिंपल रखें।’
अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में बताते हुए रिद्धिमा पंडित ने कहा,’ 2020 के समय को देख कर तो लगता हैं कि लाइफ में प्लानिंग ही बंद कर देना चाहिए…इस साल के मेरे काफी प्रोजेक्ट्स हैं जो अगले साल देखे जाएंगे।’
इंडस्ट्री में महिलाओं के समानता पर बात करते हुए कहा,’ हर इंडस्ट्री में इस तरह का बर्ताव होता है पर महिलाए हमेशा लड़ती है और समान अवसर पाती है। और मुझे नहीं लगता हैं कि हमें पुरूषों के साथ कम्पेयर किया जाना चाहिए।’
Source – News Helpline
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।