ऋषि कपूर को ट्विटर पर कहा तुम इच्छाधारी हिन्दू हो, जानिए क्यों?
ऋषि कपूर को ट्विटर पर कहा तुम इच्छाधारी हिन्दू हो, जानिए क्यों? , ऋषि कपूर ने जामा मस्जिद से दी ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की मुबारकबाद, हुए ट्रोल , बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर ने दिल्ली के चांदनी चौक में डेरा डाल रखा है। वो फिल्म ‘राजमा चावल’ की शूटिंग कर रहे हैं। ऋषि की फिल्म ‘राजमा चावल’ की शूटिंग चांदनी चौक के किनारी बाजार में मौजूद एक हवेली में हो रही है।
इस हवेली का नाम लच्छू राम की हवेली है। इससे पहले गुरुग्राम में भी फिल्म के कुछ सीन फिल्माए गए। इस फिल्म के सिलसिले में ऋषि कपूर करीब एक हफ्ते दिल्ली में और रहेंगे। फिल्म ‘पार्च्ड’ फेम डायरेक्टर लीना यादव इस फिल्म को बना रही हैं। फिल्म में ऋषि के अलावा अमायरा दस्तूर अनिरुद्ध तंवर भी नजर आएंगे। फिल्म ‘राजमा चावल’ से पहले ऋषि कपूर की फिल्म ‘मुल्क’ रिलीज होगी जिसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है।
Eid Milad-Un-Nabi Mubarak! Prayers offered at Jama Masjid,New Delhi. pic.twitter.com/o6yXpg9Kle
— Rishi Kapoor (@chintskap) December 2, 2017
शूटिंग से वक्त निकालकर वह शनिवार को जामा मस्जिद पहुंचे जहां लोग ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की नमाज अदा करने पहुंचे थे। ऋषि ने भी यहां प्रार्थना की और लोगों को पर्व की बधाई दी। ऋषि कपूर की भावना ने लोगों को खूब प्रभावित किया। लोग उन्हें भी पर्व की बधाई दे रहे हैं।
जो डर गया वो मस्जिद गया
— गोरखपुर (@AnandGkp009) December 2, 2017
Sir kashmir Pakistan ka h ye idea vaha Zarur sunana. Taaliyan bajengi!
— Absurd Choudhary (@ABChoudhary007) December 2, 2017
गौरतलब है कि हाल ही में ऋषि ने ट्वीट किया था कि वह मरने पहले पाकिस्तान जाना चाहते हैं क्योंकि वहां उनका पुश्तैनी घर है। साथ ही उन्होंने कहा था कि पीओके पर पाकिस्तान का हक है। इस बात के लिए उनकी खूब आलोचना हुई थी।
तेरी सारी लडकिया तो मुल्लो के पास ही है।
— Daleep singh bisht (@1508Dilip) December 2, 2017
लगता है आप भी इक्षाधारी हिन्दू हो 🤫
— SunLight™🇮🇳 (@SirSanDeep_) December 2, 2017
Mulla rishi khan
— Ankit soni (@anki309) December 2, 2017
आप भी चले नमाज पढ़ने , सही में देश आगे बढ़ रहा है औऱ ओवैसी बोलते है हिन्दू हमे डरा रहे है , आप को देख उसे उल्टा लगा रहा है!
— rohan (@love_tum_143) December 2, 2017
Temple run, Masjid run, Church Run games are so hot & irresistible 😀
— Venu Madhav C (@cherukupallivm) December 2, 2017
Are u in the process of getting converted to get ranbir married to mahira khan.
— SB (@Proud_Dogra) December 2, 2017
मोटे बस खतना करवाना बाकी रह गया है।
— Rohit Sinha (@sinharohit441) December 2, 2017
दाढ़ी तो है ही नही ये तो नकली मुसलमान है
— Ramvilash joshi (@RVjoshi7) December 2, 2017
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमेंTwitterपर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।