इमरान खान की तारीफ करके बुरे फंसे ऋषि कपूर, जानिए क्या है पूरा मामला

इमरान खान की तारीफ करके बुरे फंसे ऋषि कपूर, जानिए क्या है पूरा मामला, ऋषि कपूर अक्सर अपने विवादित ट्वीट्स को लेकर चर्चा में रहते हैं और इस कड़ी में उनके साथ एक विवाद जुड़ गया है।

ऋषि कपूर अक्सर ट्विटर पर अपने ट्वीट्स को लेकर ट्रोल का शिकार हो जाते हैं और एक बार फिर ऋषि कपूर के साथ ऐसा ही हुआ है।

दरअसल ऋषि कपूर ने पाकिस्तान में हुए आम चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरने वाली पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान को लेकर एक ट्वीट किया। इसमें ऋषि कपूर ने उम्मीद जताई कि अब भारत-पाक के रिश्तों में सुधार आएगा।

बता दें कि गुरुवार को इमरान खान ने चुनाव नतीजे आने के बाद मीडिया को संबोधित किया था जिसमें उन्होंने भारतीय मीडिया पर हमला बोलते हुए कहा था कि भारत की मीडिया मुझे दो-तीन से ऐसे पेश कर रही है जैसे मानों मैं किसी बॉलीवुड फिल्म का विलेन हूं।

हालांकि भाषण के अंत में उन्होंने दोनों देश के आपसी रिश्तों को बेहतर बनाने की भी बात कही।ऋषि कपूर ने अपने इस ट्वीट के जरिए न सिर्फ दोनों देश के आपसी रिश्तों को सुधारने की बात की बल्कि अपनी आने वाली फिल्म ‘मुल्क’ का प्रमोशन भी लगे हाथों कर दिया। बस फिर क्या था फैंस ने उन्हें एक बार फिर से ट्रोल करना शुरू कर दिया।

ऋषि कपूर ने अपने ट्वीट में लिखा था, ‘आपने बहुत बढ़िया काम किया इमरान खान। भारत और पाकिस्तान को लेकर जो बातें आपने पिछले दो दिनों से कई चैनलों पर कहीं, मैं भी वहीं बातें काफी वक्त से कह रहा हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि आप अपने ‘मुल्क’ को मेरे ‘मुल्क‘ के साथ बेहतर संबंध बनाने में मदद करेंगे।’

फैंस को यह बिलकुल पसंद नहीं आया कि ऋषि कपूर अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए इमरान खान और पाकिस्तान चुनाव नतीजों को इसका जरिया बनाएं।

एक यूजर ने ट्वीट कर कहा कि यहां भी प्रमोशन अपनी मूवी का? अकंलजी गलत बात। एक दूसरे यूजर ने ऋषि कपूर को ट्रोल करते हुए लिखा, ‘मुल्क’ उनका है, हमारा ‘देश’ है।

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमेंTwitterपर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like