ऋषि कपूर एक बार फिर ट्रोल हुए ट्विटर पर, वजह है मज़ेदार!
ऋषि कपूर एक बार फिर ट्रोल हुए ट्विटर पर, वजह है मज़ेदार! ट्विटर पर कोई अपने ट्वीट की वजह से जाना जाता है तो वो हैं ऋषि कपूर। भले ही कोई उन्हें ट्रोल करे। लेकिन वो अपने दिल की बात सामने रख ही देते हैं।
सोशल मीडिया पर एक्टर ऋषि कपूर काफी एक्टिव रहते हैं। हाल ही में उन्होंने आईपीएल की नीलामी पर ट्वीट करते हुए अपनी सलाह दी। ऋषि कपूर ने ट्विटर पर लिखा कि, ‘आईपीएल। एक विचार है। ऑक्शन में महिला क्रिकेटर्स क्यों नहीं।
जेंडर में भेदभाव न हो, प्लेयिंग 11 में क्रिकेट खेलने वाले देशों के मिक्स खिलाड़ी हों। क्या ऐसा है कि मुश्किल खेल पुरुष ही खेलते हैं?’ आईपीएल सीजन-11 के लिए बेंगलुरु में दूसरे दिन खिलाड़ियों की नीलामी जारी है।
IPL.Just a thought! Why not female Cricketers in the Auction. No gender biases,have a mix of players from cricketing countries in the playing eleven! Or is it that men play a tougher game?
— Rishi Kapoor (@chintskap) January 28, 2018
बता दें कि हाल ही में उन्होंने पद्मावत के करणी सेना द्वारा किए जा रहे विरोध पर एक ट्वीट किया है। लेकिन इसे बाद में डिलीट भी कर दिया। ऋषि ने फिरंगी को बताया कपिल की फर्स्ट मूवी, लोगों ने कहा- सुबह ही लगा ली?
— ɑeɡoη (@ItsOnkarx) January 28, 2018
ऋषि कपूर ने व्यंग्य करते हुए लिखा था, रणवीर सिंह ने घोषणा की है कि यदि करणी सेना पद्मावती की रिलीज रोकती है तो वे जौहर करेंगे। इसके बाद ऋषि कपूर ने ये ट्वीट डिलीट कर दिया। ऋषि कपूर ने इसके साथ करण जौहर और रणवीर की तस्वीर भी शेयर की थी।
ऋषि कपूर द्वारा ट्वीट डिलीट किए जाने से पहले इसे हजारों लोग देख चुके थे, अब इसका स्क्रीन शॉट वायरल हो रहा है। ये सवाल भी खड़ा हो गया है कि क्या ऋषि कपूर ने करणी सेना के डर से अपना ट्वीट डिलीट किया है।
Kya fooka aapne ? Woh auction slave ki tarah nai he and btw can u tell me Bina auction kese players ko select or distribute karneka???
— Anuj Jalani (@ItsMeBroComeOn) January 28, 2018
पिछले दिनों ऋषि कपूर ने फारूख अब्दुल्ला के POK को लेकर दिए गए बयान का समर्थन करते हुए एक लंबा ट्वीट लिखा था। इस ट्वीट में उन्होंने फारूख अब्दुल्ला के बयान को सही बताते हुए लिखा था कि कश्मीर की समस्या के समाधान का एक यही सही तरीका है और वह मरने से पहले पाकिस्तान देखना चाहते हैं।
As if it was not tried! 😒 pic.twitter.com/ObpNjaXbdl
— Pushkal Kumar (@IndianLibDem) January 28, 2018
Reminded of your character in Agneepath, where you were conducting Neelami of Girls. pic.twitter.com/WQu9mnnK3m
— News Pelter (@NetaMedia) January 28, 2018
Black Label or Blue Label?.. kaunsa piya hai?
— Saurabh Sheth (@saurabhsheth) January 28, 2018
https://twitter.com/Adarsh_dvN/status/957534630009126913
Sir din me to kam se kam maal mat fuka kro🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣
— vikas pandey (@vikaspandey6) January 28, 2018
🤣🤣🤣🤣 pic.twitter.com/594GzHaKeu
— اوکاڑہ دا سلطان (@shahidn761) January 28, 2018
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमेंTwitterपर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।