ऋषि कपूर मौत से पहले पाकिस्तान में अपना पुश्तैनी घर देखना चाहते थे
ऋषि कपूर का पुश्तैनी घर पाकिस्तान के पेशावर शहर में है। वो घर पृथ्वीराज कपूर के पिता दीवान बासेश्वरनाथ कपूर ने 1918 और 1922 के बीच बनवाया था। कपूर परिवार 1947 में हुए विभाजन के बाद भारत आ गया था।
अब ऋषि अपने घर को एक बार देखना चाहते थे। ऋषि कपूर ने काफी पहले ट्वीट किया था
“मैं 65 वर्ष का हूं और मरने से पहले मैं पाकिस्तान देखना चाहता हूं। मैं चाहता हूं कि मेरे बच्चे अपनी धरोहर को देखें। बस करवा दीजिए।”
ऋषि कपूर
जाहिर है कि ऋषि कपूर के दिल में कही ना कहीं उस घर को देखने की ललक थी। आखिर वो उनकी पैतृक निशानी थी। वो चाहते होंगे कि उनके बच्चे भी ये देखें कि पाकिस्तना से जब उनका परिवार हिन्दुस्तान आया था तो उस वक्त कैसे उस घर में रहा करता था।
वैसे भी हर कोई अपनी उम्र के दूसरे दौर में अपनी जड़ों को लौट कर देखना चाहता है। ऐसी ही इच्छा ऋषि कपूर की भी थी लेकिन बेरहम वक्त ने उन्हें वो मौका ही नहीं दिया। वो एक हसरत लेकर इस दुनिया से ही कूच कर गए।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।