विशाल मिश्रा की आवाज में रिलीज हुआ रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला का सॉन्ग “तुमसे प्यार है”
टेलीविजन इंडस्ट्री के सबसे चहीते कपल रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला का म्यूजिक वीडियो “तुमसे प्यार है” आज रिलीज हो गया है। इस रोमांटिक म्यूजिक वीडियो के रिलीज होने की जानकारी एक्ट्रेस ने खुद अपने सोशल मीडिया पर दी।
“तुमसे प्यार है” गाने का टीज़र अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए रुबीना ने लिखा, “ऐ मेरे प्यारे लोग। एंड नाऊ द स्टोरी अनफोल्ड। #तुमसेप्यारहै आउट नाउ।” इसी के साथ कैप्शन के जरिए उन्होंने अपने फैंस से यह भी पूछा कि उन्हें गाना कैसा लगा।
फैंस दोनों को एकसाथ पर्दे पर देखने का इंतजार कर रहे थे, और अब जब यह गाना रिलीज हो गया है तो फैंस इस पर जमकर प्यार लुटा रहें हैं। गाने में रुबीना जहां अपनी सादगी और एक्सप्रेशन से लोगों को घायल कर रहीं हैं, वहीं हैंडसम हंक अभिनव भी अपने लुक और एक्टिंग से लोगों का दिल जीत रहें हैं।
गाने को फेमस सिंगर विशाल मिश्रा ने गाया और कंपोज़ किया है। लिरिक्स विशाल और कौशल किशोर ने लिखें है और वीडियो को ट्रू मेकर्स ने डायरेक्ट किया है। मालूम हो कि, रुबीना और अभिनव का यह एक साथ दूसरा म्यूजिक वीडियो है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो रुबीना इन दिनों कलर्स टीवी के शो “शक्ति:अस्तित्व के एहसास की” में नजर आ रहीं हैं और वह जल्द ही बॉलीवुड में भी अपना डेब्यू करने वाली है। उनकी डेब्यू फिल्म का नाम ‘अर्ध’ है, जिसे पलाश मुच्छल डायरेक्ट करेंगे और इसमें हितेन तेजवानी और राजपाल यादव भी अहम किरदार में नजर आएंगे। वहीं अभिनव इन दिनों कलर्स टीवी के शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ सीजन 11 में नजर आ रहे है।
चेक आउट द सॉन्ग
Source – News Helpline
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।