साक्षी चोपड़ा बन गई हैं इंटरनेट की सनसनी, बिकनी अवतार देखेंगे तो मान जाएंगे

साक्षी चोपड़ा, जो रामायण जैसा पौराणिक धारावाहिक बनाने वाले रामानंद सागर के परिवार से संबंध रखती हैं, नई इंटरनेट सनसनी बनकर उभर रही हैं।

इंटरनेट सनसनी ने कहा, ‘जब कोई पुरुष अपने सिक्‍स एब्‍स दिखाता है तो उसको अच्‍छी अच्‍छी प्रतिक्रियाएं मिलती हैं और जब कोई महिला ऐसा करती हैं तो उसको बदचलन और बेहुदा टिप्‍पणियां मिलती हैं।’

View this post on Instagram

carefree baby⚡️

A post shared by Sakshi Chopra (@sakshichopraa) on

हाल ही में साक्षी चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया खाते पर कुछ बेहद बोल्‍ड चित्र शेयर किए हैं और साथ ही में बुरा भला कहने वालों को जवाब देने के लिए यूट्यूब पर बिकिनी विडियो रिलीज किया है।

जानकारी के अनुसार साक्षी ने अपने हाल ही में शेयर किए वीडियो में उन लोगों पर निशाना साधा है, जो महिला की बिकिनी या अध नंगी तस्‍वीर देखकर भद्दी प्रतिक्रियाएं देने लगते हैं।

View this post on Instagram

when someone tells me “no”

A post shared by Sakshi Chopra (@sakshichopraa) on

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

You might also like