‘स्प्लिट्विला-2’ की विनर साक्षी प्रधान ने शेयर की अपनी सुपर हॉट तस्वीरें
शो के दौरान साक्षी को इस बात की इजाजत थी कि वह समय-समय पर डॉक्टर से कंसल्ट कर सकती थीं। उनके प्रेग्नेंट होने की खबरों की पुष्टि तब होना शुरू हुई जब उनके कुछ को-कंटेस्टेंट्स ने उन्हें यह कहते हुए सुना कि उनका मैन्सट्रुअल साइकल मिस हो गया है।