सलमान खान | कटरीना के चक्कर में केक नहीं काटा तो जैकलिन को हुआ ऐसा महसूस
सलमान के सामने आते ही जैकलिन को हो जाता है ‘ये’
वहीं आपको बता दें कि रेस 3 में सलमान खान के साथ काम करने वाली जैकलिन ने भी सलमान खान के बारे में अहम खुलासा किया है। जैकलिन की आगामी फिल्म ‘रेस 3’ एक्शन पैक्ड होगी। इसमें वह पहली बार बॉबी देओल के साथ काम करेंगी। इस फिल्म में जैकी के साथ सलमान भी हैं। उनका नाम लेते है ही जैकलिन का चेहरा खिल जाता है।
जैकलिन कहती हैं कि सलमान के साथ उनकी अच्छी जमती है और यह साथ अब काफी गहरा हो गया है। जैकलिन कहती हैं, ‘वह मेरे गार्जियन एंजल हैं और उन्होंने मेरे गिरते करियर को उठाया। उन्होंने मुझे ‘किक’ जैसा बड़ा मौका दिलवाया। फिर भी वह ऐसे दिखाते हैं कि मानो यह सफलता मैंने खुद हासिल की हो।’ जैकलिन बताती हैं कि ‘किक’ के वक्त वह काफी नर्वस थीं। ‘जब मैं सलमान की तरफ देखती हूं, तो नर्वस हो जाती हूं और अपने डायलॉग भूल जाती हूं।’
‘रेस 3’ के बाद सलमान और जैकलिन की जोड़ी ‘किक 2’ में भी नजर आएगी। इसके अलावा सलमान की ‘डांसिंग डैड’ में वह ऐसी डांस टीचर बनी हैं, जो डांस कॉम्पिटीशन में भाग ले रही सलमान की बेटी की तैयारी के लिए सलमान को डांस सिखाएंगी।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमेंTwitterपर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।