सिंगर नाहिद अफरीन के साथ खड़े हुए सलीम खान, मौलानाओं को जमकर लताड़ा
सिंगर नाहिद अफरीन के साथ खड़े हुए सलीम खान, मौलानाओं को जमकर लताड़ा , टीवी सिंगिंग शो ‘ इंडियन आइडल जूनियर ‘ में फर्स्ट रनर अप तक पहुंची असम की सिंगर नाहिद अफरीन के खिलाफ 46 मौलवियों ने फतवा जारी किया है। नाहिद के पब्लिक में परफॉर्म करने पर पाबंदी लगाई गई है। इस मामले में अब बॉलीवुड के एक्टर, स्क्रीनराइटर और सलमान ख़ान के पिता सलीम ख़ान ने एक बड़ा बयान दिया है ।
Media called them clerics and by doing so have given them intellectual respectability which they dont deserve at all.
— Salim Khan (@luvsalimkhan) March 17, 2017
फतवे में लिखा गया है कि 16 साल की नाहिद 25 मार्च को असम के जिस उडाली सोनाई बीबी कॉलेज में गाना गाने जा रही है वो शरीया के खिलाफ है। अगर शरीया के खिलाफ खुलेआम मैदान में इस तरह का कोई भी कार्यक्रम होगा तो इसके खिलाफ कड़ा कदम उठाया जाएगा।
They dont even know that Fatwa is not a verdict or judgement and is an opinion given by an islamic scholar.
— Salim Khan (@luvsalimkhan) March 17, 2017
साल 2015 में इंडियन आइडल जूनियर में नाहिद की सिंगिंग को जबरदस्त सराहा गया था। नाहिद की सिंगिंग से सोनाक्षी सिन्हा इतनी इम्प्रेस हुई थी कि उन्होंने शो में नाहिद को परदे पर अपनी आवाज़ बनाने का वादा किया था और बाद में नाहिद ने सोनाक्षी की फिल्म अकीरा में गाना भी गाया था।
Prophet Mohd during his lifetime had nvr given Fatwa on any issue.These so called clerics are a huge embarassment to the followers of islam
— Salim Khan (@luvsalimkhan) March 17, 2017
सलीम जी ने इस टैलेंटेड बच्ची के खिलाफ जारी हुए फतवे निकालने वाले मौलवियों पर निशाना जड़ा है और नाहिद का साथ देते हुए ट्वीट किया है, ” ऐसे मौलवीयों का इस्लाम धर्म में होना बहुत शर्म की बात है।”
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।