सलमान खान नहीं चाहते थे ऐश्वर्या राय किसी को किस करें, इसलिए छुड़वा दी ये फिल्म
सलमान खान नहीं चाहते थे ऐश्वर्या राय किसी को किस करें, इसलिए छुड़वा दी ये फिल्म , ऐश्वर्या राय का आज जन्मदिन है। ऐश्वर्या राय की जिंदगी पर लिखी गई किताब hall of fame में उनके बारे में कई खास बातें बताई गई है।
ऐश्वर्या राय के सलमान खान के साथ अफेयर के खूब चर्चे रहे थे। उस दौरान ऐश्वर्या ने सुपरस्टार कमल हासन की अभय नाम की फिल्म छोड़ दी थी। इसकी वजह सलमान बताए जाते हैं। फिल्म में किसिंग सीन था सलमान जिसके सख्त खिलाफ थे।इसलिए ऐश्वर्या राय को फिल्म से बाहर होना पड़ा था।
वहीं परफेक्शन के मामले में ऐश्वर्या राय कोई कमी नहीं छोड़ती थी आपको बता दें कि हिट फिल्म हम दिल दे चुके सनम के एक शॉट में ऐश्वर्या राय ने कई मिर्चिीयां खाईं थीं ताकि वह ये शॉट परफेक्शन से दे सकें। इस किताब में इस बात का भी जिक्र किया गया था कि ऐश्वर्या बचपन में जब भी राशन और सब्जी तरकारी लाने मार्केट जाती थीं तो वह अक्सर बारगेन किया करती थीं।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।