जींस का धागा भी खा जाते हैं सलमान खान, वीडियो हुआ वायरल

जींस का धागा भी खा जाते हैं सलमान खान, वीडियो हुआ वायरल , सलमान खान के जो मन में आता है वे वहीं करते हैं, लेकिन उनके केयरफ्री एटिट्यूड का एक नया लेवल हाल ही में एक लांचिंग इवेंट में देखने को मिला। सलमान की आगामी फिल्म ट्यूबलाइट के एक इवेट में वे खुद की जींस से धागे खाते हुए कैमरे में कैद हो गए। अब ये तो नहीं कह सकते कि उन्हें भूख लग रही थी या फिर वे बोर हो रहे थे लेकिन यह शानदार फुटेज इंटरनेट पर वायरल हो गया है।

ट्विटर पर वायरल हुए इस वीडियो को देखकर किसी ने यह तक कह दिया कि लगता है कि बीइंग ह्रयूमन ने एडिबल जींस निकाली है। कबीर खान निर्देशित सलमान की फिल्म ट्यूबलाइट इस साल ईद के मौके पर रिलीज हो रही है।

इस वायरल हुए वीडियो में वे चेयर पर बैठे हुए नजर आते हैं और उन्होंने रिप्ड जींस पर हाथ घुमाते हुए एक धागा खींचकर निकाला और फिर उसे मुंह में रखकर चबाने लगे। चबाते हुए साफ लग रहा था कि वे किसी सोच में हैं। जब आपको लगता है कि बस हो गया तो सलमान कुछ इस तरह फिर दूसरे धागे के साथ खेलने लगते हैं।

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like