सलमान खान ने कर ली है शादी, कई साल से शादीशुदा हैं सलमान खान
सलमान खान ने कर ली है शादी, कई साल से शादीशुदा हैं सलमान खान , बॉलीवुड के दबंग ख़ान सलमान ख़ान शादी कर चुके हैं। सलमान ने खुद यह Shocking Confession किया है। इस Confession की शुरुआत हुई जब शाहरुख़ ने मज़ाक में कहा कि सलमान ने उनसे कहा है कि साल 2042 में उनकी एक बेटी होगी जिसका नाम वो सुल्तानी ख़ान रखेंगे और उन्हें लांच भी करेंगे। जिसपर नाराज़ सलमान ने कहा, “यार मैं तुझे पर्सनली सब बता रहा था और तूने यहां सबके सामने यह कह दिया!’ सलमान ने आगे कहा कि अब जब सबकुछ सामने आ ही गया है तो वो सबको बताना चाहतें हैं कि वो शादीशुदा है और काफी समय से शादीशुदा है।
यही नहीं, सलमान ने यह बात कल रात ऑन-एयर हुए फिल्मफेर अवार्ड शो में सबके सामने कही थी जिसे सुनकर मौजूद हर एक शख्स शॉक हो गया था। सलमान के साथ मंच पर खड़े शाहरुख़ भी चौंक उठे थे। चलिए आपको बतातें हैं पूरा सच!
सलमान ने कहा वो थक गए हैं ‘शादी कब करोगे’ के सवाल से और अब वो आख़िरकार लोगो को यह बताना चाहतें हैं कि उनकी शादी कई बार हो चुकी है। जब शाहरुख़ ने पूछा कब और कहां? तो सलमान ने अपनी मस्ती भरी स्माइल के साथ कहा, ‘सपनों’ में! जी हां, सलमान मज़ाक कर रहे थे। उन्होंने कहा मैंने सपनों में कई बार शादी की है मगर, जब भी लड़की उनके सामने चल कर आती है तो वो घबरा कर उठ जाते हैं।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।