‘शाहरुख खान’ के घर के सामने पहुंच कर सलमान ज़ोर से चिल्लाए ‘शाहरुख खान’!!
‘शाहरुख खान’ के घर के सामने पहुंच कर सलमान ज़ोर से चिल्लाए ‘शाहरुख खान’!! , सलमान खान इन दिनों ईद पर रिलीज होने वाली फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। साथ ही वे मुंबई में ईको-फ्रेंडली बीइंग ह्यूमन साइकल्स को भी प्रमोट करने में लगे हुए हैं। लोगों को साइकलिंग के लिए प्रोत्साहित करने के लिए मुंबई की सड़कों पर खुद साइकिल से निकल पड़ते हैं।
साइकिल चलाते हुए सलमान, शाहरुख खान के बंगले मन्नत के सामने से निकल रहे थे और बिल्कुल शाहरुख के फैन की तरह ‘शाहरुख खान’ चिल्लाते हुए मुस्कुराकर निकल गए। वहां मौजूद शाहरुख खान के फैन्स सलमान को देख कर अचानक चौंक गए। हालांकि सलमान ने यह सब मजाक में किया। सलमान खान ने खुद इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है।
#BeingHumanEcycle
Official Twitter Handle : @beingecycle pic.twitter.com/Gyfqzz3dcl— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) June 15, 2017
सलमान ने अपने घर से बांद्रा बैंडस्टैंड के आसपास साइकलिंग की। इन सबके बीच एक मजाकिया किस्सा भी हो गया जिसमें शाहरुख खान भी शामिल थे।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।