सलीम खान के पास पैसे नहीं थे तब सलमान को किराए की साइकिल चलाने के लिए देते थे 25 पैसे

सलीम खान के पास पैसे नहीं थे तब सलमान को किराए की साइकिल चलाने के लिए देते थे 25 पैसे , सलमान खान ने बताया कि बचपन में उनके पिता सलीम खान की माली हालत ठीक नहीं होने के बावजूद उन्होंने सलमान में लिए बहुत ही महंगी साइकिल खरीदी थी। सलमान बताना चाह रहे थे कि उनके परिवार में पैसे से ज़्यादा बच्चों की ख़ुशी को महत्व दिया जाता है।

सलमान खान ने बताया कि जब वह छोटे थे तो पहली बार साइकिल चलना उन्होंने तब सीखा जब उनके पिता सलीम खान ने उनके लिए किराये पर साइकिल लाई थी और किराया 25 पैसे था। साइकिल सीखते समय उन्हें लगा था कि पापा उनकी साइकिल की सीट पकड़े हुए हैं लेकिन जब उन्होंने पीछे मुड़कर देखा तो ऐसा नहीं था। वह बहुत दूर खड़े थे। लेकिन फिर भी वो बिना किसी सहारे के सायकिल चलाते रहे।

सलमान ने पिता सलीम खान के ख़स्ताहाल दिनों को यादकर कहा कि जब वह छोटे थे तो उनके पिता बॉलीवुड में लेखक के तौर पर संघर्ष कर रहे थे। इसके बावजूद पापा ने उनकी की इच्छा पूरी करते हुए उन्हें एक साइकिल खरीदकर दी। जिसका मूल्य 3000 रूपये रहा होगा जबकि उस समय उनके पिता सलीम खान को 750 से 1000 रूपये महीना ही मिलता रहा होगा। वह एक चॉपर साइकिल जिसका उन दिनों बहुत क्रेज़ था।

इस मौके पर सलमान खान ने फिल्मों में उनकी साइकिल यात्रा के बारे में कहा ” साइकिल की जर्नी मेरी फिल्मों में भी चलती रही। जिसे मैंने बहुत फिल्मों में भी उपयोग किया। पिछली बार मैंने साइकिल का उपयोग फिल्म ‘किक’ में किया। ‘मैंने प्यार किया’ से यह यात्रा शुरू हुई। जिस भी फिल्म में मौका मिला मैंने उसका इस्तेमाल किया।

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like