सलमान खान की बीए की मार्कशीट वायरल, बाप रे, किसी तरह हुए हैं पास!
सलमान खान की बीए की मार्कशीट वायरल, बाप रे, किसी तरह हुए हैं पास! सलमान खान बहुत मुश्किल से बीए पास हुए। वायरल हो रही BA की मार्कशीट को देखा जाए तो स्पष्ट है। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही यह एक कॉलेज मार्कशीट है, जिसमें बॉलीवुड स्टार सलमान खान यानि अपने सुल्तान की फोटो है। बता दें, ये मार्कशीट बीए फर्स्ट इयर की है जो आगरा यूनिवर्सिटी ने जारी की है।
यह पढ़कर आप जरूर हैरान होंगे। चिंता न करें, ‘वायरल’ मार्कशीट का असली सच अब सामने आ गया है। दरअसल, मामला यह है कि, ये मार्कशीट अमृता सिंह मेमोरियल डिग्री कॉलेज के एक छात्र की है न कि सलमान खान की।
गलती यूनिवर्सिटी की है, न कि सलमान खान के कम पढ़ने की। हालांकि यह यूनिवर्सिटी की ओर से काफी बड़ी गलती है। ये गलती तब पकड़ में आई जब मार्कशीट की क्रॉस चेकिंग चल रही थी। पिछले साल भी ऐसी ही एक गलती उस समय पकड़ में आई थी, जहां इंटर कॉलेज में एक छात्र के एडमिट कार्ड में सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की फोटो लगा दी गई थी।
कॉलेज की यह गलती सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। अमृता सिंह मेमोरियल डिग्री कॉलेज के छात्र ने बैचलर की परीक्षा 35 फीसदी अंकों के साथ पास की है। मार्कशीट में छात्र की फोटो की जगह एक्टर सलमान खान की फोटो लगी है।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।