बहरहाल, चमेली की कहानी के केंद्र में दो ऐसे किरदार हैं, जिसमें एक ओर फिरंगी यानी अविनाश है, जो एक टिपिकल देसी कैसिनोवा के रोल में है, तो दूसरी ओर शर्लिन चोपड़ा चमेली के किरदार में नजर आएंगी। चमेली का सपना एक अभिनेत्री बनने का है। इसमें फिरंगी की प्रेमकहानी है, तो दूसरी ओर चमेली की अभिनेत्री बनने की चाहत व उसका संघर्ष…। यह फिल्म इसी साल रिलीज होगी।