संभावना ने कहा, उन्हें पता था कि शर्लिन इस फिल्म की हीरोइन हैं, इसलिए कुछ बोल्ड सीन फिल्माए जाने हैं, लेकिन तस्वीरें देखने के बाद उन्हें लगता है कि ये गलत हुआ है। संभावना के अनुसार इस इंडस्ट्री की होने के नाते वो प्रोफेशनल बातों को अच्छी तरह समझती हैं, लेकिन फिर भी वो एक पत्नी हैं और ऐसी तस्वीरें देखकर गुस्सा तो आता ही है। संभावना ने आगे यह भी कहा कि ऐसी कौन-सी औरत होगी, जो यह चाहेगी कि उसका पति किसी दूसरी औरत के साथ इंटीमेट हो। मैं जानती हूं कि एक एक्टर को रोल के मुताबिक काम करना होता है लेकिन मैं भी एक औरत हूं। मेरे अंदर भी फीलिंग्स हैं।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।