एरोगेंट बुरा शब्द नहीं है, ऐसा मानते हैं संजय दत्त, सलमान को कहा था एरोगेंट
एरोगेंट बुरा शब्द नहीं है, ऐसा मानते हैं संजय दत्त, सलमान को कहा था एरोगेंट , संजय दत्त और सलमान ख़ान की दोस्ती को लेकर तमाम ख़बरें आती रही हैं। कभी गले मिलने की बातें होती हैं, तो गिले-शिकवे। मगर, अब संजय दत्त ने ऐसी तमाम ख़बरों को सारहीन बताते हुए कहा है कि वो और सलमान आज भी अच्छे दोस्त हैं।
संजय की इस परिभाषा से सलमान कितना इत्तेफ़ाक़ रखते होंगे, ये नहीं कहा जा सकता है, पर इसमें कोई शक़ नहीं कि सलमान और संजय की दोस्ती की बॉलीवुड में काफी चर्चा रही है। ‘साजन’ और ‘चल मेरे भाई’ जैसी फ़िल्मों के ज़रिए इनकी दोस्ती रील लाइफ़ में भी रंग जमा चुकी है। सलमान के साथ संजय बिग बॉस भी होस्ट कर चुके हैं।
उन्हें याद दिलाया गया कि एक बार जब उनसे सलमान के लिए एक शब्द चुनने के लिए बोला गया था, तो संजय ने चुना- Arrogant यानि घमंडी। अब संजय ने कह रहे है- ”सलमान और मेरे बीच कोई दिक्कत नहीं है। और, एरोगेंट होना कोई ग़लत नहीं है। एरोगेंट बुरा शब्द नहीं है। ये महज़ एक भाव है। मैं एरोगेंट हो सकता हूं। लेकिन मैं Lovable Arrogant (घमंडी पर प्यारा) हो सकता हूं।”
संजय आजकल आगरा में ‘भूमि’ की शूटिंग कर रहे हैं, जहां से सेट पर हंगामे की ख़बरें भी आई थीं। कुछ स्थानीय मीडिया वालों ने आरोप लगाया था कि उनके साथ संजय के बाउंसर्स द्वारा मारपीट की गई है। मामले की शिकायत पुलिस में भी हुई। पर संजय ने फौरन एक्शन लेते हुए मीडिया से माफ़ी मांगी और उनसे बातचीत के लिए वक़्त निकाला। इसी बातचीत में सलमान के साथ उनकी दोस्ती का सवाल भी उछला।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।