सपना भवनानी ने किया खुलासा, 24 साल की उम्र में उनका हुआ था गैंगरेप
सपना भवनानी ने किया खुलासा, 24 साल की उम्र में उनका हुआ था गैंगरेप , बॉलीवुड फिल्मों ‘प्यार के साइड इफेक्ट्स’ व ‘अगली और पगली’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं सपना भवनानी ने एक खुलासा किया है। सपना ने कहा है कि उनके साथ गैंगरेप हुआ था।
सपना ने ये खुलासा ‘ह्यूमंस ऑफ बॉम्बे’ नाम के एक फेसबुक पेज पर पोस्ट करके किया। उन्होंने लिखा है, ‘मेरे पिता की डेथ के बाद मैं शिकागो चली गई, जहां मेरे जैसे बहुत से लोग थे। वहां मुझे टैटू करवाने, बालों को स्टाइल करने और अपनी तरह रहने की आजादी मिली। शिकागो में एक क्रिसमस को मैं देर रात छोटी ड्रेस और रेड कलर की लिपिस्टिक में बार से अकेले निकली। तब मैं 24 साल की थी और मैं शराब के नशे में थी। तभी वहां लड़कों का एक ग्रुप आया उन्होंने मेरे सिर पर गन रखकर मेरे साथ गैंग रेप किया। मैंने घर आकर सालों तक उस घटना को अपने दिमाग से निकालने की कोशिश की और अपनी आत्मा को टूटने से बचाए रखा। ‘
‘बाद में मैंने अपने हाई स्कूल के दोस्त के साथ शादी की। लेकिन घरेलू हिंसा के चलते मैंने शादी तोड़ दी। मैं बस कहना चाहती हूं कि कोई भी पिटना, रेप का शिकार होना या अपने को बेचना नहीं चाहता है। मुझे अपने साथ हुई इस घटना को बताने में 20 साल लगे, लेकिन कई महिलाएं ऐसी बातें बताने की कभी हिम्मत ही नहीं जुटा पाती हैं, क्योंकि उनके पास और कोई च्वाइस नहीं होती है, लेकिन हम सबको इसकी रिस्पेक्ट करनी चाहिए।’ टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 6’ में नजर आईं सपना एक मशहूर सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट हैं। सपना टॉम ब्वॉय स्टाइल पसंद करती हैं। सपना बॉलीवुड फिल्मों ‘प्यार के साइड इफेक्ट्स’ व ‘अगली और पगली’ में भी नजर आई थीं।
पोस्ट में लिखा कि जब मैं 14 साल की थी तब लड़कों से बात करना, बाइक चलाना, स्मोकिंग करना अच्छा लगता था, मेरी इन आदतों की वजह से बांद्रा के लोग मुझे सेक्स वर्कर बुलाते थे। तब मुझे इसका मतलब नहीं मालूम था, लेकिन अगर ये सब चीजें मुझे सेक्स वर्कर बनाती है तो मैं ये सुनकर खुश हूं।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।