सेफ सेक्स के बारे में हिना और शिल्पा सिखा रही हैं सपना चौधरी को

सेफ सेक्स के बारे में हिना और शिल्पा सिखा रही हैं सपना चौधरी को , बिग बॉस में चल रहा है सेक्स एजुकेशन, हिना खान और शिल्पा शिंदे, सपना चौधरी को सेफ सेक्स के बारे में ज्ञान दे रही हैं और सपना चौधरी उनसे ज्ञान ले भी रही हैं।

बता दें बिग बॉस के एक फुटेज में हिना खान और शिल्पा शिंदे , सपना चौधरी को सेफ सेक्स के बारे में बताती है। इतना ही नहीं शिल्पा और हिना को तब हैरानी होती है, जब वो (सपना) कहती है कि उन्हें कंडोम के बारे में पता ही नहीं है। जिसे देखकर हिना और शिल्पा को काफी ताजुब होता है।

सपना, हिना ने यह भी पूछती है कि कैसे इस कंडोम को लगाया जाता है। जिसे सुनकर हिना कुछ कह ही नहीं पाती है। शिल्पा, सपना से कहती है कि आपको कंडोम के बारे में कैसे कुछ पता नहीं और आप कितने साल की है और कहा रहती है? फिर सपना कहती है वो दिल्ली में अपने परिवार से अलग रहती है।

हिना, जिन्होंने इस बातचीत की शुरुआत की होती है वो सपना को इसके प्रयोग के बारे में भी और बताती है कि कैसे एक रिलेशनशिप में सेफ सेक्स के लिए कंडोम कितना उपयोगी है। सपना को इस बात का पता ही नहीं है कि कंडोम सिर्फ पुरूषों के लिए ही नहीं बल्कि महिलायें भी इसका प्रयोग करती है।

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like