सारा खान ने शूट किया पाकिस्तानी एड, फैन ने कहा पाकिस्तान से लौटना भी मत!
सारा खान लंबे समय के बाद खबरों में आई हैं। हाल ही में एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया है। यह एक सोप ऐड है जिसमें एक्ट्रेस अपने निखरे रंग का कारण सोप को बता रही हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में हैं। वीडियो के चर्चा में होने का कारण है कि सारा जिस वीडियो में नजर आ रही हैं वह एक पाकिस्तानी ऐड वीडियो हैं। ऐसे में यूजर्स टीवी एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा -शेमफुल। एक कमेंट में तो लिखा गया- ‘इंडिया में रह ही क्यों रही हो जाओ वहीं बस जाओ।’ इसके अलावा तो वहीं कुछ लोग शांति का पैगाम भी देते नजर आए। एक यूजर ने लिखा कि ‘नफरत की दीवार को तोड़ दें जनाब।’
एक यूजर ने लिखा- ‘एक्टर्स पब्लिक की प्रॉपर्टी होते हैं। वह कहीं भी चाहें काम कर सकते हैं।’ एक यूजर लिखता-‘पाकिस्तान से ज्यादा इंडिया में मुस्लिम हैं नफरत को खत्म कर दें।’
सारा खान ने ये वीडियो अपने ऑफीशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में सारा खान बेहद खूबसूरत लग रही हैं। एक्ट्रेस का ये वीडियो पाकिस्तान में तो पसंद किया जा रहा है। लेकिन अपने सोशल अकाउंट पर इस वीडियो को डालने के बाद एक्ट्रेस को लोगों के कड़वे कमेंट्स देखने को मिले। एक यूजर ने सारा के इस वीडियो में इस बात की दुहाई दी कि देश के ‘जवान चाहे मरें या देश डूबे पर उन्हें फर्क नहीं पड़ता।’
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।