सारा हार्डिग ने लगाया पानी में तड़का, देखने वाले दिल थाम बैठे
सारा हार्डिग ने लगाया पानी में तड़का, देखने वाले दिल थाम बैठे , हॉलीवुड गायिका और अभिनेत्री सारा हार्डिग ने हाल ही में अपनी कुछ तस्वीरें सोशल साइट पर शेयर की हैं जिसमें वह बेहद हॉट लुक में नजर आ रही हैं। दरअसल, सारा वैकेशन एंजॉय करने दुबई गईं हैं।
कुछ तस्वीरों में सारा बॉडी टैटू भी फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं। ब्लैक बिकिनी में सारा का हॉट टैटू फैंस को और भी दिवाना बना देेने वाला लग रहा है। तस्वीरों को तो देखकर एेसा लग रहा है कि सारा अपने टाइम को सूकून के पल जी रही है।
इन तस्वीरों में सारा ब्लैक बिकिनी पहने हुए बेहद हॉट लुक में नजर आ रही हैं। तस्वीरों में वे स्विमिंग पूल में पानी के बीच खड़े होकर कातिलाना अंदाज में पोज देते हुए नजर आ रही हैं। उनका एेसा बोल्ड और हॉट लुक फैंस को मदहोश कर देने वाला है।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमेंTwitterपर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।