सरोज खान के कास्टिंग काउच को सही ठहराने की कोशिश पर बवाल
सरोज खान ने कहा, कम से कम रोटी तो मिलती है
सरोज खान के कास्टिंग काउच को सही ठहराने की कोशिश पर बवाल, दिग्गज कोरियोग्राफर सरोज खान ने एक अजीबोगरीब बयान दे दिया है। अब उनके इस बयान पर हंगामा मच गया है।
दरअसल एक बयान में सरोज खान ने फिल्म इंडस्ट्री में होने वाले कास्टिंग काउच को सही ठहरा दिया है। सरोज खान ने कहा है, ‘कास्टिंग काउच होना कोई नई बात नहीं है । ये तो बाबा आदम के जमाने से चले आ रहा हैं ।
हर लड़की के ऊपर कोई ना कोई हाथ साफ करने की कोशिश करता है।’ रोटी के बदले अपनी इज्जत तो बेच देते है लेकिन अगर आम आदमी ने गलती से छू लिया तो उसपर छेड़खानी का केस कर देते है। सरोज खान ने ये बात एक टीवी चैनल के साथ बातचीत में कही थी जिसके बाद इस बयान पर बवाल मचा हुआ है।
इतना ही नहीं मशहूर कोरियोग्राफर ने आगे ये भी कहा, ‘सरकार के लोग करते हैं फिर आप लोग फिल्म इंडस्ट्री के पीछे क्यों पड़े रहते हो । फिल्म जगत कम से कम रोटी तो देता है। रेप करके छोड़ तो नहीं देता। ये सब लड़की के ऊपर होता है कि वो क्या चाहती है।
अगर वो किसी के हाथ नहीं आना चाहती तो ना आए।’ उन्होंने कहा, ‘अगर तुम्हारे पास आर्ट है तो क्यों अपने आप को बेचोगे। फिल्म इंडस्ट्री के बारे में कुछ मत कहना। वो हमारी माई-बाप है।’
Yeh ladki ke upar hai ki tum kya karna chahti ho. Tum uske haath mein nahi aana chahti ho toh nahi aaogi. Tumhare paas art hai toh tum kyun bechoge apne aap ko? Film industry ko kuch mat kehna, woh humaara mai-baap hai: Saroj Khan on Casting Couch. pic.twitter.com/kYpPAPWMtB
— ANI (@ANI) April 24, 2018
सोफी चौधरी ने लिखा, ‘नहीं सोच सकती कि उन लड़कियों के साथ क्या होता होगा जो सोचती हैं कि उनके सपने सच होंगे। कोई भी काम के लिए किसी के साथ सोना नहीं चाहता लेकिन वो लोग ऐसा महसूस कराते हैं कि जैसे यही एक रास्ता है और इसे स्वीकार करना ही होगा।
और जो नहीं कर सकते उनके लिए मुश्किल डगर है। इसे रोकना होगा।’ सोफी ही नहीं, सरोज खान के इस बयान की सोशल मीडिया पर भी काफी निंदा हो रही है।
Can’t begin to think what thousands of girls go through in the hope that their “dreams” will come true! Nobody wants to sleep with someone for work. But they are made to feel it’s the only way & “acceptable”. And for those who don’t, it’s a tough road! This has to stop! #TimesUp
— Sophie Choudry (@Sophie_Choudry) April 24, 2018
सरोज खान के इस बयान के बाद हंगामा मच गया है। सोफी चौधरी ने उनके इस बयान की निंदा करते हुए ट्वीट किया है, ‘क्या? सरोज जी के लिए एक दिग्गज कोरियोग्राफर होने के चलते बहुत सम्मान है लेकिन ये क्या वो लड़कियों को बचाने के लिए ये तर्क देंगी।
अगर मैं समृद्ध परिवार से नहीं होती तो मैं इंडस्ट्री वालों के बर्ताव से तंग होकर जो सोचते हैं कि मैं वैसी हूं, एक महीने के अंदर वापस लंदन लौट गई होती।’
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।