किंग खान ऐसे ही नहीं बन गए शाहरूख खान, वीडियो देखेंगे तो आंख छलक आएगी
किंग खान ऐसे ही नहीं बन गए शाहरूख खान, वीडियो देखेंगे तो आंख छलक आएगी , शाहरुख़ खान का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। जिसमे शाहरुख़ खान अपने एक दिव्यांग फैन के लिए इमोशनल हो गए हैं। शाहरुख़ खान अपने फैन्स से बहुत प्यार करतें हैं और कोशिश करते हैं कि किसी भी तरह उन्हें खुश रख सके।
टीवी पर आने वाला रियलिटी शो सारे गा मा पा लिटिल चैम्प के मंच पर शाहरुख़ की एक फैन ने उनसे मुलाक़ात की और बचपन से देख रहे सपने को पूरा किया। दुःख की बात यह है कि शाहरुख़ की यह फैन दिव्यांग है जो बचपन से ही नहीं चल सकती। लेकिन पहली बार उसके पैर तब हिले जब उसने शाहरुख़ का गाना छैया-छैया देखा और सुना।
शो में जब शाहरुख़ को उस बच्ची का उनके लिए प्यार वाला वीडियो दिखाया गया तो शाहरुख़ रो पड़े। शाहरुख़ खान ने उस बच्ची का ऑटो ग्राफ अपने हाथों में लिया, जैसा कि कभी नहीं किया था। इतना ही नहीं। शाहरुख़ खान ने बच्ची के साथ सेल्फी भी ली। बच्ची का मनपसंद गाना छैया छैया पर खूब डांस भी किया।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।