घुमक्कड़ हैं शमा सिकंदर, सबूत है उनका इंस्टाग्राम प्रोफाइल
घुमक्कड़ हैं शमा सिकंदर ये हम नहीं कह रहे हैं बल्कि उनका इन्स्टाग्राम एकाउंट कह रहा है। शमा सिकंदर अक्सर कही ना कहीं घूमने जाया करती हैं और वहां की तस्वीरें पोस्ट किया करती हैं। वैसे भी कहते हैं कि अथातो घुमक्कड़ जिज्ञासा।
बोल्ड एंड ब्यूटीफुल शमा सिकंदर ने जिस तरह से अपने आपको ढाला है वो काबिल-ए-तारीफ है। आपने हाल ही में उन्हें विक्रम भट्ट की वेब सीरीज़ माया में देखा होगा जो काफी बोल्ड टॉपिक पर बनी थी। और उसमें शमा सिकंदर का एक नया और ग्लैमरस अवतार दिखा था।
शमा सिकंदर को लोग उनके बेहतरीन सीरियल ये मेरी लाइफ है से ज्यादा जानते हैं। उन्हें घर घर की महिलाओं की चहेती बना दिया गया था। खैर शमा की घुमक्कड़ आदत अच्छी है। कहा जाता है जो ज्यादा घूमता है वही ज्यादा अनुभवी होता है।
अभी इस वक्त शमा सिकंदर स्विटज़रलैंड में हैं और वहां से अपनी तस्वीरें धड़ाधड़ इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर रही हैं। देखते हैं कि अब वो भारत में कब दर्शन देती हैं।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।