शेरोन स्टोन की हंसी ही नहीं रूकी, जब उनसे यौन शोषण पर सवाल किया गया

शेरोन स्टोन की हंसी ही नहीं रूकी, जब उनसे यौन शोषण पर सवाल किया गया। जी हां और इसी सवाल की वजह से अमेरिकी अभिनेत्री शेरोन स्टोन इन दिनों सुर्खियों में हैं। शेरोन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वायरल हो रहा वीडियो उनके एक टीवी चैनल के इंटरव्यू का है। इंटरव्यू के दौरान जब अमेरिकी अभिनेत्री और पूर्व फैशन मॉडल शेरोन स्टोन से सवाल किया गया, ”कि क्या आपने हॉलीवुड के लंबे करियर के दौरान शारीरिक प्रताड़ना का सामना किया है।”

सवाल सुनते ही शेरोन कई सेकेंड तक हंसती रही। शेरोन का यही वीडियो सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोर रहा है।

हॉलीवुड अभिनेत्री शेरोन स्टोन को फिल्म कैसिनो में शानदार अभिनय के लिए ‘अकेडमी अवॉर्ड फॉर बेस्ट एक्ट्रेस’ और ‘गोल्डेन ग्लोब अवॉर्ड फॉर बेस्ट एक्ट्रेस इन ए मोशन पिक्चर ड्रामा’ भी मिल चुका है। हाल ही में शेरोन ने ‘मी टू’ और ‘टाइम्स अप’ कैंपियन का सपोर्ट किया था।

शेरोन ने इस सवाल का शानदार जवाब दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो एक यू-ट्यूब चैनल शेरोन स्टोन ऑन सेकेंड चॉन्स द्वारा शेयर किया गया है। इस वीडियो को सात लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। वीडियो में हॉलीवुड अभिनेत्री शेरोन स्टोन अपने हॉलीवुड के सफर के बारे में चर्चा करते हुए नजर आ रही हैं।

वीडियो में शेरोन से सवाल किया जाता है, ”आप कभी अपने इस लंबे करियर में असहसज महसूस हुईं।” इतना ही नहीं  शेरोन से यह भी सवाल किया, ”क्या आपको भी शारीरिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ा है।” सवाल सुनते ही शेरोन 10 सेकेंड तक हंसती रहीं।

इसके बाद शेरोन सवाल का जवाब देते हुए कहा, ”मैं इस इंडस्ट्री में पिछले 40 सालों से हूं। क्या आप सोच सकते हैं कि मैंनें 40 साल पहले इस इंडस्ट्री में कदम रखा था। मैंने भी इन सारी चीजों का सामना किया है। मैं यहां किसी सुरक्षा के साथ नहीं आई थी।”

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like