शशि कपूर की जगह लोग देने लगे शशि थरूर को श्रद्धांजलि, थरूर ने किया ट्वीट
शशि कपूर की जगह लोग देने लगे शशि थरूर को श्रद्धांजलि, थरूर ने किया ट्वीट , कांग्रेस के नेता शशि थरूर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार हर कोई उनको श्रद्धांजलि दे रहा हैं। शशि कपूर के दुखद निधन के बाद शशि थरूर को उनके ऑफिस में लगातार फोन बज रहा है। हर कोई उनके बारे में जानना चाहते।
बॉलीवुड अभिनेता शशि कपूर का आज शाम मुंबई के एक असपताल में निधन हुआ हैं। इस घटना के बाद बॉलीवुड समेत उनका पूरा परिवार में गम का माहौल हो गया हैं। इस खबर के बाद शशि कपूर को श्रद्धांजलि देने के बजाय शशि थरूर को श्रद्धांजलि दी जा रही हैं।
We're getting condolence calls in the office! Reports of my demise are, if not exaggerated, at least premature. @TimesNow #ShashiKapoor https://t.co/nbtZGcdQTa
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) December 4, 2017
इसके बाद थरूर इस बात से सदमे में हैं कि उनकी मौत को खबर सोशल मीडिया पर तेजी से फ़ैल रही हैं। जिस कारण उनके ऑफिस में उनकी सेहत को लेकर फोन आ रहे हैं। इसके बाद परेशान हो कर शशि थरूर ने ट्वीट कर लिखा, ‘मेरे ऑफिस में लगातार फोन आ रहे हैं, हर कोई संवेदना भरे कॉल कर रहा हैं। मेरी मौत की खबर अगर अतिशयोक्ति नहीं है लेकिन समय से पहले दी जा रही है.’ वैसे भी शशि थरूर कांग्रेस के एक विवादित नेता रहे हैं।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमेंTwitterपर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।