“मैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी को योग सिखाना चाहूंगी’ , शर्लिन चोपड़ा
शर्लिन चोपड़ा हमेशा से लाइमलाइट में रहना जानती है। वह अपने बोल्ड अवतार के लिए जानी जाती है और उनके दिल की बात हमेशा उनकी जुबां पर होती है। कल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उन्होंने न्यूज़ हेल्पलाइन से की बातचीत योग की महत्ता को लेकर और बहुत कुछ।
शर्लिन की ज़िन्दगी में योग की शुरुआत कैसे हुई , इसपर बात करते हुए उन्होंने कहा, “मैं योग एंथोसिएस्ट कुछ साल पहले बनी। उस समय , योग सीखने के लिए कोई वीडियो या एप्लीकेशन नहीं होती थी। मैं खुद की टीचर बनी और मैंने ट्रायल और एरर मेथड से योग सीखा। आज यूथ के पास कई ऑप्शन अवेलेबल है योग सीखने के लिए जो बहुत अच्छी बात है। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रयासों की वजह से आज योग विश्व भर में फेमस हो गया है। “
उन्होंने आगे कहा, “योगा आपको स्ट्रेस और तनाव से दूर ले जाता है और हिम्मत और हौसले के करीब लेकर आता है।पहले मैं चैन स्मोकर थी और शराब का सेवन भी करती थी। उस समय मेरे लिए फिटनेस एक ट्रेंड था। आज मेरे लिए फिटनेस मेरे लाइफस्टाइल का हिस्सा है। मैं अपने आप को स्मोकिंग, ड्रग्स और शराब से दूर रखने की कोशिश करती हूँ। योग ने मुझे सिखाया है की जितना सरल जीवन होगा उतना अच्छा होगा। “
जब उनसे पूछा गया कि वह आज के समय में किस बॉलीवुड अभिनेता और अभिनेत्री को योग सिखाना चाहेंगी, इसपर उन्होंने कहा ,”मैं कंगना और विद्या बालन की बहुत बड़ी फैन हूँ। कंगना हमेशा अपने आप को फिट रखती है। लेकिन अभी हाल ही में जब मैंने शेरनी फिल्म देखी तो विद्या बालन मुझे आउट ऑफ़ शेप नजर आयी। मैं उनसे प्रार्थना करुँगी की वह समय निकालकर योग शुरू करे और शेप में वापिस आये। “
एक्टर की बात करते हुए उन्होंने कहा, “हमारी इंडस्ट्री में बहुत एक्टर्स ऐसे है जो ड्रग्स लेते है और जिम जाते है। मैं उनसे प्रार्थना करती हूँ की वह ऐसा करके देश के नौजवान को गलत सीख दे रहे है। देश के नौजवान उन्हें देखकर आगे बढ़ रहे है। इसलिए उन्हें पूरी तरह से ड्रग के सेवन को खत्म कर देना चाहिए। मैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी को योग सिखाना चाहूंगी। मुझे वह फिट नहीं लगते है। अगर आज के समय में मेरा और उनका बॉक्सिंग का मुकाबला हो तो मैं उन्हें आराम से हरा दूंगी। “
बॉलीवुड की कड़वी सचाई यह है कि यहां कई एक्टर डिप्रेशन में आकर आत्महत्या का सहारा लेते है। इस बात पर अपने विचार प्रकट करते हुए उन्होंने कहा, “मैंने अपनी निजी ज़िन्दगी में महसूस किया है जब आप तनाव में होते हो तो ज़िन्दगी में कुछ नजर नहीं आता। ऐसे में इन सबका जवाब है : योग। योग से आप अपने प्रेजेंट को बेहतर बनाना सीखते हो। आप अपने तनाव, नेगेटिविटी सबको भूल जाते हो। इस से आप अपनी ज़िन्दगी में फेलियर और रिजेक्शन को स्वीकार करना सीखते हो “
सुशांत सिंह राजपूत के बाद कार्तिक आर्यन के साथ भी कुछ वैसा ही हो रहा है जहां उन्हें कई फिल्मों से निकाला जा रहा है ,इसपर उन्होंने कहा, “मैं कार्तिक को बताना चाहूंगी की वह एक ईगल है और ईगल हमेशा अकेले ही उड़ता है। उन्हें किसी गॉड फादर की जरूरत नहीं है क्योंकि वह बहुत टैलेंटेड है। गॉड फादर की जरूरत नेपो किड्स को होती है। इसलिए उन्हें यह सब दिल पर नहीं लेना चाहिए। “
Source – News Helpline
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।