शिल्पा शेट्टी ने सलमान खान के साथ अफेयर पर खोला मुहं | कहा उस रात सलमान ने…
शिल्पा शेट्टी का नाम तो आपने सुन ही रखा होगा जो बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री रही है और उनके नाम से फिल्मे भी चलती रही है। कई सालो पहले ये अफवाह भी उड़ने लगी थी कि सलमान और शिल्पा के बीच कुछ चल रहा है। शिल्पा बताती है कि आज से कई साल पहले देर रात को भी सलमान उनके घर पर आया करते थे और सलमान घर पर आकर के उनके घर पर रूकते थे और उनके पापा के साथ में बैठते थे।
सलमान और शिल्पा के पापा दोनों ही साथ में बैठकर के ड्रिंक भी किया करते थे। दोनों के बीच में काफी अच्छी बातचीत हुआ करती थी। सब कुछ बहुत ही अच्छा चल रहा था लेकिन लोगो ने ये अफवाह फैला दी कि सलमान और मेरे बीच में कुछ चल रहा है।
जबकि असल में बात करे तो ऐसा कुछ भी नही था। हम लोग सिर्फ और सिर्फ अच्छे दोस्त भर थे जबकि लोगो गलत अफवाह फैला दी थी। अब इस तरह की बात आने के बाद उन्हें तकलीफ भी हुई। जब शिल्पा पापा नही रहे तो भी सलमान रात को आये और शिल्पा के साथ बैठकर के रोने लगे उन्हें वो सब पल याद आते जो उन्होंने गुजारे थे और यही अपने आप में जिन्दगी है जिसे जिया गया है।
खैर चलो जो भी है इस तरह की घटना होती भी है और इनसे सीख लेकर के जिन्दगी में आगे बढ़ने की जरूरत है। खैर शिल्पा शेट्टी भी बॉलीवुड की बड़ी स्टार है और सलमान तो बॉलीवुड के भाई कहे जाते है जिनके बिना एक परिंदा भी पर नही मार सकता है।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।