ट्विटर पर ट्रोल हो गईं श्रद्धा कपूर, कारण जानकर चौंक जाएंगे आप!
ट्विटर पर ट्रोल हो गईं श्रद्धा कपूर, कारण जानकर चौंक जाएंगे आप! , बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने अपने टि्वटर हैंडल पर एक फोटो शेयर की। जिसके बाद वो चर्चा में आ गई। देखते ही देखते ट्विटर पर ट्रोलर्स एक्टिव हो गए और श्रद्धा कपूर को देशभक्ति, भारतीय जवानों की इज्जत करने जैसी कई नसीहत तक दे डाली।
They freeze to make sure that we are warm. They protect to make sure that we feel safe. Can never thank you Jawaans enough. pic.twitter.com/z1Df4sw0dA
— Shraddha (@ShraddhaKapoor) December 17, 2017
दरअसल, इन दो जवानों की फोटो को शेयर करते हुए श्रद्धा ने लिखा की भारत के जवान बर्फ में जमते हैं ताकि हम वार्म रहे. जवान हमारी रक्षा करते हैं ताकि हम सुरक्षित रह सकें। श्रद्धा ने कहा कि जवान हमारी सुरक्षा में लगे हैं लेकिन हम उनको धन्यवाद भी नहीं बोल पाते।
ये फोटो पोस्ट कर श्रद्धा सेना के जवानों के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहीं थी। लेकिन अनजाने में उनके द्वारा पोस्ट की फोटो फेक निकली। इस फोटो पर कमेंट करते हुए ट्विटर के किसी यूजर ने उन्हें देशभक्ति की उल्टी करने वाला बताया तो किसी ने ‘ज्ञान का हैजा’ न फैलाने की सीख दे डाली।
Cc : @SMHoaxSlayer isn't this is a fake picture for Indian Army? This is Russian army as I know. Verify the fact.
— Marwari Makhkhan doesn't like your tweet still he (@MarwariMakhkhan) December 18, 2017
FAKE: the photograph is not of the Indian Army and the place shown in the photo is not Siachen. The original photos are of Russian army soldiers and was first posted in 2013.https://t.co/AEIKRbFG1r @ShubhamTrinamul @KOLLEO @Jayantasengoptu
— Rudranil (@rudranilblue) December 19, 2017
तुम भी आलिया बनना चाहती हो ,??
— S.Muhammad Haͣrͬiͥs #U͟S͟T͟ (@Haaris95) December 18, 2017
हम हमारे जवानों को दिल से इज़्ज़त करते है,
पर आप लोग इंडियन आर्मी के नाम पे झूठा फ़ोटो शेयर किये जा रहे हो।
जिन सोल्जर्स को श्रद्धा ने भारतीय सेना का बताया था, दरअसल वो फोटो रशियन आर्मी का निकला। जिसके बाद तो जैसे श्रद्धा की शामत आ गई।एसएम होक्स ने कहा, ‘ये फेक फोटो है। हमें हमारी सेना पर शुरू से गर्व है। ऐसी फर्जी फोटो पोस्ट कर देशभक्ति जताने की जरूरत नहीं।’ किसी ने कहा कि हम भी अपनी सेना से प्यार करते हैं लेकिन नकली फोटो अपलोड करने से देशभक्ति ज्यादा नहीं हो जाती।
Although we have utmost respect admiration for our soldiers, this is a fake pic going viral. It is of Russian soldiers.
— Neeraj (@Neerajx) December 17, 2017
Why not? You can thank them by making a movie on a terrorist's sister who was also involved in bombay attack,,,,,,,,,,,,,Jab Terrorist attack hota hai tab ye salute kaha chala jata hai,,,,,,,,,
— AMARJEET KUMAR (@amarjeetkumar82) December 17, 2017
साल 2013 की सबसे बड़ी हिट फिल्म ‘आशिकी 2’ देने वाली श्रद्धा ने अपनी दमदार एक्टिंग से न केवल निदेशक का भरोसा बल्कि जनता का दिल भी जीता है। फिलहाल एक अदद हिट की तलाश कर रहीं श्रद्धा को उनकी अगली फिल्म ‘साहो’ से बेहद उम्मीद है।
इतना ही नहीं खबर है कि फिल्म ‘साहो’ में श्रद्धा कपूर एक बार फिर अपनी आवाज का जादू बिखेरती नजर आएंगी। फिल्म में एक रोमांटिक सॉन्ग के साथ श्रद्धा दर्शकों को लुभाने के लिए तैयार हैं।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमेंTwitterपर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।