श्रुति हासन को चाहिए ऐसा ब्वॉयफ्रैंड जो उनके साथ….
श्रुति हासन (Shruti Haasan) ने हाल ही में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर मीडिया से खुलकर बातचीत की। श्रुति ने साफ कहा है कि उन्हें हमेशा से ही एक सच्चे प्यार की तलाश रही है। वूट के ‘फीट अप विद द स्टार्स तेलुगू’ के सेट पर श्रुति ने शो की मेजबान लक्ष्मी मांचू से बात की। इस दौरान श्रुति ने अपने संबंधों और निजी जीवन के बारे में खुलासा किया।
लक्ष्मी ने श्रुति (Shruti Haasan) से सवाल किया, “आपके कुछ रिलेशन रह चुके हैं।” इस पर श्रुति ने कहा, “केवल एक।”
इसके बाद लक्ष्मी ने कहा, “हम सभी के रिलेशनशिप होते हैं और दिल भी टूटता है, लेकिन करियर की शुरुआत में प्यार और रिलेशन के बारे में आपके क्या विचार थे?”
श्रुति ने जवाब देते हुए कहा,
“मैं कूल टाइप थी। मैं बेहद मासूम थी और हर कोई मुझ पर अपना शासन चलाता था। मैं बहुत ईमोशनल हूं और इस वजह से वे हावी हो पाते थे। मैं कहूंगी कि यह मेरे लिए एक बहुत अच्छा अनुभव था।”
श्रुति हासन
श्रुति (Shruti Haasan) ने आगे कहा,
“आज भी इसका कोई फॉर्मूला नहीं है। अच्छे लोग अच्छे वक्त पर अच्छे रहते हैं और वक्त के साथ यही लोग बुरे भी हो जाते हैं, लेकिन मुझे कोई खेद नहीं है, मेरे लिए यह एक अच्छा अनुभव रहा। मैंने काफी कुछ सीखा और यह सीखने का एक अच्छा अनुभव था, लेकिन मुझे हमेशा से एक अच्छे प्यार की तलाश रही है और मुझे यह ऐलान करते हुए खुशी होगी कि ये वो एक चीज है जिसका मुझे हमेशा से इंतजार रहा है।”
श्रुति हासन
लक्ष्मी ने श्रुति से पूछा, “आपके दिल पर राज करने के लिए राजाओं जैसी कौन सी खूबियां होनी चाहिए?”
श्रुति ने कहा,
“ईमानदारी, सेंस ऑफ ह्यूमर, साफ, बदबूदार नहीं।”
श्रुति हासन
आपको बता दें कि श्रुति हासन काफी समय से अपने इटैलियन ब्वॉयफ्रेंड माइकल कार्लोस के साथ रिलेशनशिप में थीं। अब माइकल ने उनके साथ फोटो शेयर करते हुए ट्विटर पर इस बात को एक्सेप्ट किया है कि उन दोनों की राहें जुदा हो गई हैं।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।