श्रुति हासन ने खोला साउथ फिल्म इंडस्ट्री का गंदा राज़
श्रुति हासन साउथ से लेकर बॉलीवुड फिल्मों तक में अपनी पहचान बना चुकी हैं। हालांकि वो कम फिल्मों में नजर आई हैं लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें दर्शक खूब पसंद करते हैं। श्रुति एक्टिंग के साथ-साथ समाजिक कार्यों में भी हिस्सा लेती हैं।
हाल में में उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि बॉलीवुड की तरह साउथ इंडस्ट्री में भी महिला एक्टर के साथ भेदभाव होता है।
ख़बर थी कि श्रुति ने एक साल के लिए साउथ इंडस्ट्री से भी ब्रेक लिया था। हाल ही में एनजीओ आरपीजी को सपोर्ट करने पहुंची अभिनेत्री श्रुति हासन ने न्यूज़ 18 हिंदी से एक्सक्लूसिव बातचीत में ख़ुलासा करते हुए बताया कि उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ़ के चलते एक साल का ब्रेक लिया था।
वह इस बीच अपने इंटरनेशनल म्यूज़िक एलबम पर काम कर रही थीं। इसके अलावा वो जल्द ही एक इंटरनेशनल टीवी सीरीज़ में भी नज़र आएंगी।
न्यूज 18 से बातचीत में श्रुति हासन ने कहा- ‘ऐसा नहीं है कि सिर्फ बॉलीवुड में ही फीमेल एक्टर को कम फीस मिलती है ऐसा साउथ इंडस्ट्री में भी जमकर होता है।
वहां भी पुरुष एक्टर्स को महिला एक्टर के मुकाबले ज्यादा फीस और फैसिलिटी मिलती है। ये सुधार की शुरुआत है, लेकिन उम्मीद है कि आने वाले वक्त में महिलाओं को भी हर तरह से बराबरी का दर्जा मिलेगा।’
मीडिया से बातचीत करते हुए श्रुति ने कहा- ‘महिलाओं के अधिकारों के लिए लोग रैलियां निकालते हैं और विरोध प्रदर्शन करते हैं और मुझे यह अजीब लगता है कि समान अधिकारों और महिलाओं की सुरक्षा के लिए हमें आज भी इस तरह की रैलियों की जरूरत पड़ती ह।। ऐसा सालों से होता आ रहा है।’
श्रुति ने आगे कहा- ‘मुझे नहीं लगता है कि ऐसा सिर्फ हमारे ही देश में होता है। ऐसा पूरी दुनिया में हो रहा है। जब आप अंतर्राष्ट्रीय खबरों को देखते हैं, तो आप महसूस कर सकते हैं कि यह विषय कई बार आ रहा है।’
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।