सिमरन कीज़ के मैश-अप वीडियो ने इंटरनेट पर मचाइ दुनिया में धूम
गबरू, चीप थ्रिल्स और अटेंशन के नए मैशअप ने मचाई धूम
सिमरन कीज़ के वीडियो यूट्यूब पर धमाल मचा रहे हैं। गबरू, चीप थ्रिल्स और अटेंशन के नए मैशअप ने मचाई दुनिया में धूम, आप विद्या वॉक्स का नाम भूल जायेगे।
क्या आप पार्टी के मूड में हैं? अगर ऐसा हैं तो खास आपके लिए, यंग और टैलेंटड सिमरन केय्ज़ के पास एक नया और जोशीला देसी पॉप फ्यूज़न हैं, जो काफी धूम मचा रहा हैं।
वैसे हम आपको बता दे, इस मैशअप को सुनने के बाद आप विद्या वॉक्स को भूल जायेगे, जो की एक पोपुलर यू-टयूब कलाकार हैं। इस नए मैशअप में 3 सुपर-हिट को एक साथ जोड़ा गया हैं, चीप थ्रिल्स, अटेंशन और गबरू।
तीन गानों के मैशअप में एक मस्त पंजाबी तड़का दिया हैं सिमरन ने, और यह जरुर आपको पसंद आएगा। गबरू और चीप थ्रिल्स, पहले से बहुत पोपुलर गाने हैं, और अब जब इनको जोड़ कर एक नया और धमाकेदार नया गाना बनाया गया हैं, तो आप समझ ही सकते हैं, पार्टी रुकने वाली नहीं हैं।
इस मैशअप को बैंकाक के खुबसूरत शहर में शूट किया गया हैं। इसका विडियो बहुत ही शानदार हैं, और इसे बार बार देखने की इच्छा होती हैं। और इसका म्यूजिक तो सच में काफी जोशीला हैं।
वैसे हम आपको बता दे, लगदी पंजाबन के इस फीमेल वर्जन को हमने अपनी प्लेलिस्ट में पहले से ही एड्ड कर रहा हैं, तो क्या अब आप इसे सुनना चाहेगे?
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।