तो जैस्मिन भसीन ने इस वजह से की थी आत्महत्या की कोशिश!

जैस्मिन भसीन को कौन नहीं जानता। बिग बॉस 14 में सबसे चर्चित अगर कोई था वो जैस्मिन भसीन थी। चाहे वो अपने टास्क को लेकर रही हों या फिर अपने ब्वॉयफ्रैंड अली गोनी को लेकर। जैस्मिन ने दिल से दिल तक, नागिन, बिग बॉस 14 सहित कई शोज में काम किया है।

उन्होंने बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत की थी, जिसके बाद जैस्मिन ने कई साउथ की फिल्मों में काम किया। साल 2015 में जैस्मिन भसीन को सीरियल ‘टशन-ए-इश्क’ से सबसे बड़ा ब्रेक मिला। इस सीरियल में उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई थी। शो में उन्हें काफी पसंद किया था।

जैस्मिन भसीन ने बहुत ही कम उम्र में मॉडलिंग शुरू कर दी थी। जिसके बाद उन्होंने कई एड्स, प्रिंट और टेलीविजन के लिए काम किया। लेकिन जैस्मिन भसीन ने अपने करियर की शुरुआत तमिल फिल्मों से की थी। साल 2011 में उन्होंने तमिल फिल्म ‘वानम’ में काम किया। इसके बाद उन्होंने साउथ की कई फिल्में की, जिसमें करोड़पति, वेता, लेडीज एंड जेंटलमैन, जिल जुंग जक जैसी फिल्में शामिल हैं। उसके बाद साल 2015 में आए सीरियल ‘टशन-ए-इश्क’ से जैस्मिन ने टेलीविजन करियर की शुरुआत की।

जैस्मिन ने साल 2017 में सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई स्टारर शो ‘दिल से दिल तक’ में सेकेंड लीड के तौर पर काम किया। इस शो ने उन्हें अलग पहचान दी। इसके बाद वे साल 2019 में सीरियल ‘दिल तो हैप्पी है जी’ में नजर आईं।

जैस्मिन आज भले ही टेलीविजन का एक बड़ा नाम बन गईं हो, लेकिन उनका ये सफर इतना आसान नहीं था। खुद जैस्मिन ने ये बताया था कि उनकी जिंदगी में एक ऐसा समय था जब वो संघर्ष करते-करते पूरी तरह से टूट चुकी थीं और उन्होंने एक बड़ा कदम उठाने की कोशिश की थी।

जैस्मिन ने खतरों के खिलाड़ी सीजन 9 में एक टास्क के दौरान अपने इस दर्द को बयां किया था। जैस्मिन भसीन ने बताया कि रिजेक्शन से तंग आकर वो आत्महत्या करने की कोशिश कर चुकी हैं। जैस्मिन भसीन ने कहा, ‘मेरे शरीर पर कई दाग-धब्बे थे, मैं जहां भी ऑडिशन के लिए जाती थी, मुझे रिजेक्ट कर दिया जाता था। हर रोज कई रिजेक्शन पाने के बाद मैं बुरी तरह से टूट गई थी। मैंने ये मान लिया था कि मेरा अब कुछ नहीं हो सकता क्योंकि मैं सुन्दर नहीं हूं। जिसके बाद उन्होंने अपनी जिंदगी को खत्म करने का निर्णय लिया था।

उन्होंने कहा, ‘मैंने एक साथ कई अलग-अलग दवाईयां खा ली थी, लेकिन किस्मत से मैं बच गई। जैस्मिन ने अपने इस कदम को अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती बताया। जैस्मिन भसीन और अली गोनी रिश्ते में हैं। इन दोनों की पहली मुलाकात खतरों के खिलाड़ी शो में हुई थी जिसके बाद ये दोनों काफी अच्छे दोस्त बन गए थे।

इसके बाद ये दोनों रियलिटी शो बिग बॉस में साथ नजर आए थे। हालांकि अली जैस्मिन को ये शो जिताने के लिए आए थे, लेकिन बाद में खुद ही शो का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गए। इस शो में लोगों को उनकी केमिस्ट्री खूब भाई। इस शो के अंत होते-होते ही दोनों ने अपने प्यार भरे रिश्ते की नई शुरुआत की थी। शो से निकलने के बाद दोनों तेरा सूट, अली, तू भी सताया जाएगा गाने में साथ नजर आए हैं।

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमेंTwitterपर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like