शोभिता धुलिपाला के पहले ही ऑडिशन में उनके साथ हुआ था ये काम…
शोभिता धुलिपाला ने अपने करियर में जोखिम लेने के सफर को जारी रखने के बारे में बात कि। जी दरअसल उनका कहना है कि वह एक पूवार्नुमानित जिंदगी नहीं जीना चाहती हैं। इसी के साथ हाल ही में एक वेबसाइट से बात करते हुए शोभिता धुलिपाला ने इस बारे में कहा, ‘मैं जीवन और करियर में जोखिम लेने के लिए प्रतिबद्ध हूं।
मुझे सबसे अधिक यह बात डराती है कि अगर मेरे अंदर से नई चुनौतियों को लेने का आत्मविश्वास खत्म हो जाएगा तो क्या होगा। आशा है कि ऐसा न हो। मैं पूवार्नुमानित जिंदगी नहीं जीना चाहती हूं।’
इसी के साथ आगे इस बारे में बात करते हुए शोभिता धुलिपाला ने कहा कि, ”शायद इसलिए मुझे चुनौतियां नहीं डराती हैं, बल्कि खाली बैठे रहना डराता है। अभी होने वाला हर बदलाव हमें कुछ सिखा रहा है। हम कलाकारों के लिए अहंकार, लोकप्रियता, सुंदरता- ये सभी चीजें कई बार हमें जोखिम लेने के लिए मजबूर करती हैं।
बस यही एक चीज है, अहंकार, जो मैं अपने अंदर नहीं चाहती हूं। मैं नहीं चाहती हूं कि अहंकार मेरे अंदर के जिज्ञासा को प्रभावित करे।” अभिनेत्री शोभिता धुलिपाला की तीन फिल्मों की शूटिंग चल रही थी। उनका कहना है कि एकांतवास के इन दिनों में काम न कर पाने के चलते चिंतित होने के बजाय वह अपने शरीर व दिमाग को स्वस्थ रखने की कोशिश कर रही हैं।
इस दौरान अपने पहले ऑडिशन को याद करते हुए शोभिता धुलिपाला ने कहा, ‘वह मेरा पहला ऑडिशन था और मुझे वह किरदार मिल गया। यही वह पल था जब मुझे महसूस हुआ कि मुझे वास्तव में अभिनय करना पसंद है! मुझे हमेशा कहानी कहने का शौक था, यह मेरे लिए काफी अच्छी बात है।’ शोभिता धुलिपाला को आप सभी ने अब तक कई बेहतरीन फिल्मों में देखा होगा।
शोभिता ने आईएएनएस को बताया, “मैं अपनी तीन परियोजनाओं की शूटिंग कर रही थी और योजना उन्हें खत्म करने की थी, ताकि मई के अंत तक मैं ‘मेड इन हेवेन’ के दूसरे सीजन की शूटिंग शुरू कर सकूं, लेकिन अब सब कुछ रूक गया है। मैं महेश बाबू के साथ तेलुगू-हिंदी द्विभाषी फिल्म ‘मेजर’ की शूटिंग कर रही थी। महेश बाबू इस फिल्म के निर्माता भी हैं। हम अपने हैदराबाद शेड्यूल को फिल्मा रहे थे, लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते हमें रूकना पड़ा।”
शोभिता धुलिपाला ने कहा, ” मैं मणि रत्नम सर की आगामी एक फिल्म का हिस्सा हूं और फिलहाल इसकी शूटिंग भी बंद है। मैं आरएसवीपी द्वारा निर्मित ‘सितारा’ नामक एक और फिल्म की भी शूटिंग कर रही थी। हमने मुंबई में एक छोटे से शेड्यूल को फिल्माया है। अगले शेड्यूल को केरल में फिल्माना था, यह भी रूका हुआ है। दुलकर सलमान के विपरीत मेरी एक मलयालम फिल्म ‘कुरूप’ भी रिलीज होनी थी, लेकिन फिलहाल के लिए हमें इसकी रिलीज को स्थगित करना पड़ा।”
उन्होंने आगे कहा, “ऐसे में पहले मैं बेचैन थी कि अचानक ये सब क्या हो गया। मैंने पहले से योजना बना रखी थी, मेरा एक फ्लो चार्ट था और मैंने खुद को एक कलाकार के तौर पर तैयार भी कर लिया था, अब मैं क्या करूं? जाहिर सी बात है कि हम कलाकार हैं और चीजें हमें भावनात्मक रूप से काफी प्रभावित करती हैं, लेकिन अब मैं इससे और ज्यादा संघर्ष नहीं करूंगी। मैं जानती हूं कि यह वक्त भी गुजर जाएगा। मैं आने वाले कल के लिए चिंतित नहीं हूं, यह प्रोडक्टिव नहीं है।”
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।