सोहा अली खान | मैनेंजमेंट मैंने कम उम्र में पैसे बनाने से सीखा

मैं मुंबई नहीं छोड़ सकती

सोहा अली खान | मैनेंजमेंट मैंने कम उम्र में पैसे बनाने से सीखा, बॉल‍िवुड ऐक्‍ट्रेस सोहा अली खान लंबे समय से फ‍िल्‍मों से गायब हैं। इन द‍िनों वह अपनी बेटी इनाया खेमू की परवर‍िश में व्‍यस्‍त हैं। हाल ही में इंवेस्‍टमेंट बैंकर द्वारा क‍िए गए अपने काम का उन्‍होंने ज‍िक्र क‍िया।  

सोहा के मुताबिक, ‘मैंने खुद से कहा क‍ि मैं एक फ‍िल्म  करूंगी। अगर मुझे यह पसंद आई तो और फ‍िल्में करूंगी। मैंने फ‍िल्म‍ द‍िल मांगे मोर से बॉल‍िवुड में डेब्यू किया और उसके बाद से मैंने बैंकिंग में वापस जाने के बारे में नहीं सोचा। मैंने हाल ही में ऑथर के रूप में द पेर‍िल्स‍ ऑफ बीइंग मॉडरेटली फेमस नाम की क‍िताब से अपना डेब्यूह क‍िया। मैं खुश हूं कि इसने अच्छाु परफॉर्म किया है और यह नैशनल बेस्टीसेलर बन गई है। इसकी वजह से अब मेरे लैपटॉप और मेरे बीच रात 2 बजे तक बातचीत होती है। मुझे अमिताभ बच्च न और शबाना आजमी जैसे लोगों से प्रशंसा के लेटर्स मिले। देखते हैं कि यह जर्नी मुझे कहां तक लेकर जाती है।’

सोहा ने कहा, ‘इस जॉब में क्‍लाइंट की जरूरतों और उसके ल‍िए उन्‍हें बैंक के संबंध‍ित आदमी से म‍िलाना होता है। मुझे कई इंट्रेस्‍ट‍िंग लोगों से म‍िलने का मौका म‍िला लेकिन मैं क्‍लाइंट के नामों का खुलासा नहीं कर सकती क्‍योंकि यह पूरी तरह से गोपनीय होता है। मुझे स‍िंगापुर और लंदन के ऑफ‍िसेस में भी जाना होता था। इसेक ल‍िए मैं सुबह जल्‍दी उठती थी और रात में देर से सोती थी क्‍योंकि द‍िन के आख‍िर में बैंक‍िंग स‍िर्फ ट्रांजैक्‍शन पर न‍िर्भर होता है, भले यह क्रेड‍िट हो या डेबिट।’

सोहा ने आगे कहा, ‘हालांकि, खुद पर न‍िर्भर होना और इतनी कम उम्र में पैसे बनाने ने मुझे सिखाया क‍ि कैसे फाइनेंस को मैनेज करना है। मुझे पहले कई कहान‍ियां ऑफर हुईं, उनमें से एक अच्‍छी थी लेकिन मुझे यह भी पता था कि बैंक में काम और फ‍िल्में साथ-साथ नहीं कर सकती। मुझे चुनना था और मैंने जॉब छोड़ दी जबकि उस वक्‍त वे मेरा ट्रांसफर यूके में करने को तैयार थे। मुंबई में कुछ साल ब‍िताने के बाद मैं मूव नहीं होना चाहती थी।’

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमेंTwitterपर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like