सोना महापात्रा का खुलासा, मेरी जांघों पर हाथ रखकर कैलाश ने कहा तुम सुंदर हो

सोना महापात्रा ने कैलाश खेर पर यौन शोषण का आरोप लगाया है।  कैलाश खेर पर पहले महिला पत्रकार ने पहले यौन शोषण का आरोप लगाया। इस पर कैलाश ने यह कहते हुए माफी मांग ली कि ‘यदि किसी को उनकी कोई बात बुरी लगी है या किसी को गलतफहमी हुई है तो मैं माफी चाहता हूं।’ लेकिन कैलाश खेर की मुश्किलें अभी कम नहीं हुई हैं।

अब जानी मानी सिंगर सोना मोहपात्रा ने भी कैलाश खेर पर अश्लील हरकत करने का संगीन आरोप लगाया है। सोना महापात्रा ने एक के बाद एक कई सारे ट्वीट कर कैलाश खेर पर ये आरोप लगाए हैं और अपना गुस्सा भी निकाला है।

एक ट्वीट में सोना ने लिखा कि ‘जब एक कॉन्सर्ट के बारे में बात करने के लिए वो कैलाश से मिलीं तो कैलाश ने मेरी जांघ पर हाथ रखा और कहा कि तुम बेहद खूबसूरत हो, अच्छा हुआ तुम एक सिंगर को मिली (यहां वो उनके पति राम की बात कर रहे हैं) न की किसी एक्टर की…इसके बाद मैं तुरंत वहां से निकल गई।’

एक अन्य ट्वीट में सोना महापात्रा ने कैलाश खेर पर गुस्सा उतारते हुए लिखा कि ‘इस शख्स की बेशर्मी की हद ये है कि ये खुद को सिंपल बताता है।’

एक अन्य ट्वीट में सोना ने लिखा कि ‘ढाका में जब वो एक कार्यक्रम के लिए पहुंची थीं तो कैलाश खेर लगातार उन्हें फोन कर रहे थे लेकिन मैंने उनका फोन नहीं उठाया।’ सिंगर ने बतलाया कि कैलाश ने उनके स्टूडियो में गाना भी गाया है।

कैलाश खेर पर जर्नलिस्ट ने आरोप लगाते हुए कहा था कि कैलाश खेर ने प्रोफेशनल मीटिंग के दौरान उन्हें हैरेस करने की कोशिश की थी। इससे पहले नाना पाटेकर ने तनुश्री दत्ता द्वारा लगाए गए आरोपों पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को नकार दिया है। उन्होंने कहा है कि जो सच है वही सच रहेगा।

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like