सरदार का ग्रैंडसन का नया सॉन्ग ‘मैं तेरी हो गई” कल होगा रिलीज
रकुल प्रीत सिंह और अर्जुन कपूर की अपकमिंग फिल्म “सरदार का ग्रैंडसन” का ट्रेलर और फर्स्ट सॉन्ग “जी नई करदा” हाल ही में रिलीज किया गया था। जहां एक तरफ फिल्म के ट्रेलर और सॉन्ग को जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है वहीं दूसरी ओर मेकर्स इसका दूसरा सॉन्ग भी मंगलवार को जारी करने वाले है जिसका टाइटल ‘मैं तेरी हो गईं’ है।
टी-सिरीज के ऑफीशियल सोशल मीडिया हैंडल पर गाने की रिलीज को लेकर जानकारी दी गई और साथ ही गाने का टीज़र भी जारी कर दिया है। यह एक रोमांटिक सॉन्ग है जिसे कल रिलीज किया जाएगा।
टीज़र जारी कर टी-सीरीज के ऑफीशियल सोशल मीडिया हैंडल के कैप्शन में लिखा गया, “लव इज इन दी एयर और इस समय यह आपके दिल को खुशियों से भरने वाला है। #मैंतेरीहोगई सॉन्ग कल रिलीज होगा।”
गाने को मिलिंद गाबा और पल्लवी गाबा ने गाया है। गाने के ओरिजिनल म्यूजिक को मिलिंद गाबा ने कंपोज किया है लेकिन इसके रीक्रिएटेड वर्जन को तनिष्क बाग्ची ने कंपोज किया है। लव सॉन्ग “मैं तेरी हो गई” कल रिलीज होगा।
फिलहाल फिल्म की बात करें तो इसकी पूरी कहानी एक पुश्तैनी घर के इर्दगिर्द घूमती नजर आएगी। फिल्म में अर्जुन और रकुल के अलावा नीना गुप्ता, जॉन अब्राहम और अदिति राव हैदरी भी मुख्य किरदारों में है।
हालिया रिलीज हुए ट्रेलर के बारे में आपको बताएं तो ट्रेलर की शुरुआत होती है जहाँ अर्जुन स्ट्रक्चरल रिलोकेशन के बारे में बता रहे हैं, जिसके तहत पूरे घर को एक जगह से दूसरी जगह ले जा सकते है। अर्जुन की दादी बनी एक्ट्रेस नीना गुप्ता की ख़्वाहिश है कि वो लाहौर स्थित अपना पुश्तैनी घर देखें, मगर वीज़ा ना हो पाने के कारण वो नहीं जा पाती है। ऐसे में दादी की तमन्ना पूरी करने के लिए अर्जुन लाख कोशिश करता है कि दादी लाहौर जा सकें, लेकिन जब यह पॉसिबल नहीं होता तो वह उनका पुश्तैनी घर लाहौर से अमृतसर लाने की प्लानिंग करता है।
इस फिल्म का निर्देशन का कार्यभार काश्वी नायर ने संभाला है। फिल्म 18 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
चेक आउट द टीज़र
Source – News Helpline
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।