सेल्फी के लिए सोनू निगम कुछ भी कर सकते हैं, जी हां कुछ भी
सेल्फी के लिए सोनू निगम कुछ भी कर सकते हैं, जी हां कुछ भी , सोनू निगम को सेल्फी-सेल्फी खेलना बिल्कुल पसंद नहीं। आपने सोशल साइट्स पर भी उनकी सेल्फी तस्वीरें कम ही देखी होंगी।
दरअसल, सोनू सेट पर लंच ब्रेक में भी अपने को-जज फराह खान और अनु मलिक की तरह बहुत अधिक बातें नहीं करते। इसलिए सेट पर भी यह बात सभी समझ चुके हैं और वे सोनू को किसी और बात के लिए अधिक तंग नहीं करते। लेकिन सोनू का मूड तब बदला जब ऋचा शर्मा शो में आईं और लंच ब्रेक के दौरान खुद सोनू ने ही सभी को कहा कि हमें एक साथ सेल्फी लेनी चाहिए। फिर सोनू, फराह, अनु मल्लिक, ऋचा और शो के होस्ट परितोष और करन सभी ने साथ सेल्फी ली।
इन दिनों सोनू इंडियन आइडल 9 में जज की भूमिका निभा रहे हैं और उन्हें इस शो के सेट पर भी कभी सेल्फी लेते नहीं देखा गया है। लेकिन कुछ दिनों पहले उनकी एक खास दोस्त सेट पर आईं तो सोनू ने तुरंत उनकी गुजारिश मान ली। उनकी वह खास दोस्त हैं मशहूर गायिका ऋचा शर्मा।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।