सोनू सूद और निधि अग्रवाल का “साथ क्या निभाओगे” सॉन्ग हुआ रिलीज

सोनू सूद और निधि अग्रवाल का सॉन्ग “साथ क्या निभाओगे” आखिरकार आज रिलीज हो ही गया। फैंस सोनू सूद के इस गाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और सोनू की जोड़ी निधि के साथ पर्दे पर देखने के लिए उतावले थे, अब जब आज गाना रिलीज हो गया है तो दर्शक इस गाने पर जमकर अपना प्यार लुटा रहें हैं।

“साथ क्या निभाओगे” सॉन्ग के रिलीज होने की जानकारी अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया पर दी। उन्होंने गाने की एक झलक अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, “यह रिलीज हो गया है। #साथक्यानिभाओगे।”

इस गाने को फराह खान ने डायरेक्ट किया है, उन्होंने भी गाने की एक झलक अपने फैंस के साथ शेयर की और बताया कि सॉन्ग रिलीज हो गया है। कैप्शन में फराह ने लिखा, “इट्स आउट। इस म्यूजिक वीडियो को बनाने में बहुत मजा आया। पूरा गाना यूट्यूब पर देखिए।”

इस म्यूजिक वीडियो की शूटिंग चंडीगढ़ में की गई है। सॉन्ग को टोनी कक्कड़ और अल्ताफ राजा ने गाया है, जबकि इसे फराह खान ने बहुत ही खूबसूरती से डायरेक्ट किया है। लिरिक्स और म्यूजिक कंपोज करने का काम भी टोनी कक्कड़ ने किया है।

गाने में दोनों की केमिस्ट्री बेहद ही कमाल की लग रही है। इस सॉन्ग को प्रोड्यूस अंशुल गर्ग ने किया है। गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, और इसके व्यूज भी बहुत तेजी से बढ़ रहें हैं।

“साथ क्या निभाओगे” सॉन्ग 90 दशक में रिलीज हुए गाने “तुम तो ठहरे परदेशी” का रीमेक है। गाने को आप देसी म्यूजिक फैक्ट्री के ऑफीशियल यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं।

चेक आउट द सॉन्ग

Source – News Helpline

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें  Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like