सौंदर्या रघु जिन्हें अपनी मौत का पहले ही पता चल गया था
सौंदर्या रघु अब इस दुनिया में नहीं हैं। साल 1999 में आई फिल्म सूर्यवंशम में उन्होंने काम किया था जिसके लिए खासतौर से सौंदर्या को याद किया जाता है। फिल्म सूर्यवंशम में सौंदर्या ने अमिताभ बच्चन के साथ लीड रोल निभाया था। हालांकि दुखद बात ये रही कि इस फिल्म की रिलीज के 5 साल बाद ही सौंदर्या रघु महज 31 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गईं।
साल 2004 में सौंदर्या रघु की बैंगलौर के पास एक प्लेन क्रैश हादसे में जान चली गई। सौंदर्या की मौत से अमिताभ बच्चन सहित इंडस्ट्री के कई लोग सदमे में चले गए थे। कम ही लोग जानते हैं कि सूर्यवंशम की एक्ट्रेस सौंदर्या रघु अपनी मौत के वक्त 2 महीने की प्रेग्नेंट थीं।
ठीक मौत से 24 घंटे पहले सौंदर्या ने अपने भाई समान तमिल डायरेक्टर आर वी उद्याकुमार को फोन किया था जो कि दोनों की आखिरी बातचीत साबित हुई।
सौंदर्या रघु ने आर वी उद्याकुमार को कॉल कर अपनी कन्नड़ रीमेक फिल्म चंद्रमुखी के बारे में बताया था। सौंदर्या ने कहा था कि ये हो सकता है कि मेरी आखिरी फिल्म हो….। सौंदर्या रघु ने करीब एक घंटे तक उनसे बात की थी। अगले ही दिन डायरेक्टर आर वी उद्याकुमार को टीवी से पता चला कि सौंदर्या का निधन को गया है।
सौंदर्या रघु के साथ प्लेन में बैठे उनके भाई प्रोड्यूसर अमरनाथ की भी डेथ हो गई थी। घरवालों को अंतिम संस्कार के लिए अपने बच्चों की डैड बॉडी तक नहीं मिली थी।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।