एक्ट्रेस से सरेआम बोला एजेंट, रोल मिलेगा लेकिन डायरेक्टर के साथ सोना पड़ेगा!

एक्ट्रेस से सरेआम बोला एजेंट, रोल मिलेगा लेकिन डायरेक्टर के साथ सोना पड़ेगा!  बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच एक लाइलाज बीमारी की तरह हो गया है। हाल ही में टीवी एक्ट्रेस सुलग्ना चटर्जी ने इससे जुड़ा अपना एक्सपीरियंस शेयर किया।

When such offers are so common that you are not even affected anymore!

A post shared by Sulagna Chatterjee (@suluclicks) on

सुलग्ना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर व्हाट्स ऐप चैट का एक स्क्रीन शॉट शेयर किया है। इसमें उनसे बात कर रहा शख्स उन्हें कॉम्प्रोमाइज करने को कह रहा है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए सुलग्ना ने लिखा, जब इस तरह के ऑफर मिलना आम बात हो जाए तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। बता दें कि सुलग्ना को आप टीवी शो ‘दिल से दी दुआ सौभाग्यवती भव’ में देख चुके हैं।

सुलग्ना उसके ऑफर को ठुकरा देती है। इस पर वह बताता है कि यह उसकी नहीं बल्कि डायरेक्टर की डिमांड है। इस तरह का जवाब मिलने पर सुलग्ना लिखती हैं, ‘जिसका भी डिमांड हो, मुझे मंजूर नहीं है।’ सुलग्ना से कड़ा जवाब पाकर वह शख्स नो इश्यू कहकर बात बंद कर देता है।

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like