सनी देओल आज भी अपने पापा धर्मेंद्र से आंख में आंख डालकर बात नहीं करते
सनी देओल आज भी अपने पापा धर्मेंद्र से आंख में आंख डालकर बात नहीं करते, सनी पाजी का ढाई किलो का हाथ याद होगा आपको। उनका ‘तारीख पर तारीख’ वाला डायलॉग भी भूल पाना मुश्किल है। और फिर उनका वो ‘यारा ओ यारा’ वाला डांस। सनी देओल अपने समय के सुपरस्टार रहे। एक्शन से लेकर रोमांस और कॉमेडी तक उन्होंने एक्टिंग के हर जौनर में दखल दिया।
हालांकि उनकी पहचान बनी एक गुस्सैल और एक्शन हीरो के रूप में, जो बेहद शर्मीला भी है। इस गुस्सैल और ढिशूम-ढिशूम करने वाली रील लाइफ इमेज के पीछे एक ऐसा लड़का है, जो आज भी अपने पापा से बात करने में डरता है। जिसे अपने पापा से आंखों में आंख डालकर बात करना आज भी एक खतरनाक काम लगता है।
वहीं मां के बारे में सनी देओल ने बताया था,
‘मैं मां के बहुत करीब रहा हूं, क्योंकि वह एक ऐसी शख्स रही हैं, जिनके साथ मैं खुलकर बातें कर सकता हूं। मुझे याद है जब हम बांद्रा में एक छोटे से फ्लैट में रहते थे, ज्यादातर बच्चों की तरह हम भी रोड पर खेला करते थे। इससे ट्रैफिक के कारण मां को बहुत चिंता होती थी। रोड पर खेलने से वह हमें मना करती थीं, लेकिन बाकी बच्चों की तरह हम उनकी बात सुनते नहीं थे, इसलिए वह किसी और दिन उनसे हमारी सख्त डांट लगती थी। एक सच यह भी था कि मम्मी जब हमें डांटती थीं या मारती थीं तो कभी डर नहीं लगता था, लेकिन इस बात से ही सिहर जाता था कि जब पापा मारेंगे, तो क्या होगा। उनके जितना बड़ा हाथ उस वक्त देखा ही नहीं था।’
बीते सालों में सनी देओल अपने कई इंटरव्यूज में खुद ये बात कह चुके हैं। सनी देओल ने कहा था-
”जब मैं छोटा था, तो डैड से कभी बात नहीं करता था। अगर मुझे किसी चीज की जरूरत होती थी, तो मैं मां से कहता था और वह मेरी बात को डैड तक पहुंचाती थीं। आज भी मैं वैसा ही हूं। आज भी मैं पापा के सामने खड़ा होकर उनसे फेस टू फेस बात नहीं कर पाता। हम उसी तरह की सम्मान और मूल्यों के साथ पले-बढ़े हैं। मेरा बेटा करन भी आज उसी तरह है। वह अपनी सारी बातें अपनी मां के माध्यम से मुझ से कहलवाता है।”
पापा धर्मेंद्र के बारे में सनी देओल ने बताया था,
“पापा बहुत अच्छे रहे हैं और उन्होंने हमसे कभी किसी चीज के लिए मना नहीं किया। हमें जो करना होता था, मां को बताना होता था, हम जो भी चाहते थे वह हमें मिल जाता था। एक व्यस्त अभिनेता होने के कारण पापा को तीन शिफ्ट्स करनी होती थीं। वह हमें कितना समय देते थे या कम देते थे, इस बारे में कभी शिकायत नहीं रही।”
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमेंTwitterपर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।