सनी लियोनी ने लगाए अपनी कजिन की शादी में ठुमके

सनी लियोनी ने लगाए अपनी कजिन की शादी में ठुमके , सनी लियोनी अपनी (कजिन) बहन की शादी में शामिल होने के लिए कनाडा पहुंच गईं हैं। इस दौरान सनी ने अपनी फैमिली के साथ खूब एन्जॉय किया।

कनाडा निकलने से पहले सनी मीडिया से हुए इंटरैक्शन में बताती हैं, “मैं बचपन से अपने अंकल और कजिन से बहुत क्लोज रही हूं। हमने साथ में बहुत अच्छा वक्त बिताया है। अब मेरी कजिन की शादी है तो मैं किसी कीमत पर वो मिस नहीं कर सकती।”

शादी के कई फोटोज और वीडियोज में वो फैशन डिजाइनर अर्चना कोचर के डिजाइन किए हुए इंडियन अटायर में नजर आ रही हैं।  हमेशा की तरह सनी इन ड्रेसेज में भी बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इस खास मौके पर सनी के हसबैंड डेनियल वेबर और उनकी अडॉप्ट की हुई बेटी निशा भी साथ में थी।

 

Baby girl @deepanama getting married!!

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमेंTwitterपर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like